|
गांगुली ने कहा, सुधार की ज़रूरत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि एशिया कप के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के विरुद्ध जीत के बावजूद टीम में और सुधार की ज़रूरत है. भारत ने ये मैच 116 रन से जीत तो लिया था मगर एक समय वह भी था जब टीम ने सिर्फ़ 65 रन पर ही तीन विकेट गँवा दिए थे. गांगुली ने कहा, "शुरू में हम कुछ ढीले-ढाले थे मगर आख़िरकार एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में क़ामयाब हो गए." भारतीय कप्तान का कहना था, "हमें तीनों क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने की ज़रूरत है. ये तीन महीनों के बाद हमारा पहला मैच है और मुझे उम्मीद है कि श्रीलंका के विरुद्ध हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे." भारत के इस मैच में राहुल द्रविड़ ने जीत में प्रमुख भूमिका निभाई थी. उन्होंने 93 गेंदों में बेहतरीन 104 रन बनाए थे. इसके जवाब में संयुक्त अरब अमीरात की टीम 35 ओवर में 144 रन पर ही सिमट गई और उसमें से भी 34 रन तो अतिरिक्त थे. मगर गांगुली अपने गेंदबाज़ों के फ़ॉर्म को लेकर अधिक चिंतित नहीं थे. उनका कहना था, "वे कुछ चीज़ों की कोशिश कर रहे हैं. आक्रामक तरीक़े से विकेट लेने की उनकी कोशिश है." वैसे गांगुली का कहना था कि टीम जब बेहतर टीम के विरुद्ध खेलेगी तो प्रदर्शन ख़ुद-ब-ख़ुद ठीक हो जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात के कोच सैयद आबिद अली ने टीम की प्रशंसा की मगर ये भी कहा कि बल्लेबाज़ी में भी काफ़ी सुधार की ज़रूरत है. उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम का ये पहला प्रयास है और उन्होंने गेंदबाज़ी के साथ ही क्षेत्रऱक्षण भी काफ़ी अच्छा किया." आबिद अली का कहना था कि टीम ने भारतीय टीम पर हल्की सी लगाम लगाई जबकि टीम काफ़ी समय से अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||