|
सौरभ गांगुली के 'पाँच प्यारे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली के पसंदीदा खिलाड़ी कौन-कौन से हैं- ये तो आप भी ज़रूर जानना चाहेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में गांगुली ने दुनियाभर के अपने पाँच पंसदीदा बल्लेबाज़ों और पाँच गेंदबाज़ों के नाम गिनाए. पसंदीदा बल्लेबाज़ों मे गांगुली ने अपने साथी खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ को भी शामिल किया है. और जब पाँच पसंदीदा गेंदबाज़ों की बात आए, तो गांगुली अपने अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ अनिल कुंबले को कैसे भूल सकते थे. तो चलिए पहले आपको बताते हैं कौन हैं गांगुली के पाँच पसंदीदा बल्लेबाज़. ये हैं- सचिन तेंदुलकर (भारत), ब्रायन लारा (वेस्ट इंडीज़), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) और राहुल द्रविड़ (भारत).
जबकि उनके पाँच पसंदीदा गेंदबाज़ हैं- जेसन गिलेस्पी (ऑस्ट्रेलिया), अनिल कुंबले (भारत), स्टीव हार्मिसन (इंग्लैंड), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)और शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया). सौरभ गांगुली ने दुनिया की तीन बेहतरीन टीमों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की नाम लिया. तीसरे स्थान पर उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड को संयुक्त रूप से रखा. गांगुली का मानना है कि वनडे मैचों की तमाम विशेषताओं के बावजूद टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है. गांगुली ने कहा, "मैं मानता हूँ कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है. वनडे मैच का अपना उत्साह है, रोमांच है. वनडे मैचों में दर्शक भी जुटते हैं. फिर भी असली क्रिकेट तो टेस्ट क्रिकेट ही हैं." भारतीय कप्तान ने यह भी विचार व्यक्त किया कि टेस्ट मैच और वनडे मैचों की अलग-अलग टीम नहीं होनी चाहिए. गांगुली ने कहा कि अच्छे टेस्ट खिलाड़ी अक्सर वनडे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||