BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 जुलाई, 2004 को 17:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आठ जगह होंगे विश्व कप क्रिकेट के मैच
विश्व कप
अमरीका को मैचों के आयोजन के लायक नहीं समझा गया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने 2007 में वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप क्रिकेट के लिए आठ आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी है.

विश्व कप के कुछ मैच अपने यहाँ आयोजित कराने के अमरीका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है. जबकि बारामूडा और सेंट विन्सेंट को भी नहीं चुना गया है.

लंदन में एक प्रेस काँफ़्रेंस में आईसीसी के अध्यक्ष एहसान मानी ने इसकी घोषणा की.

अप्रैल 2007 में होने वाले विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा 13 जुलाई को होगी.

आठ जगह जहाँ मैच आयोजित होंगे, वे हैं- एंटिगा, बारबाडोस ग्रेनाडा, गयाना, जमैका, सेंट किट्स, सेंट लूसिया, त्रिनिडाड एंड टोबैगो.

मानी ने कहा, "आयोजन स्थल चुनने की शर्तों के आधार पर हमने अमरीका में मैच आयोजित न कराने का फ़ैसला किया."

दरअसल आईसीसी वेस्ट इंडीज़ में ही सारे मैच आयोजित कराने के पक्ष में था और यह उसकी प्राथमिकता थी.

मानी ने कहा, "सालों से वेस्ट इंडीज़ दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को मनोरंजन करता रहा है. उन्हें विश्व कप के सभी मैचों के आयोजन का मौक़ा मिलना ही चाहिए था."

वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष टेडी ग्रिफ़िथ ने कहा है कि मैचों के आयोजन के लिए उन्हें कई आवेदन मिले थे और कई आयोजन स्थलों ने इसकी अच्छी तैयारी भी की थी.

ग्रिफ़िथ ने कहा, "हम इन आयोजन स्थलों पर हुए काम से बहुत ख़ुश हैं और उनकी सराहना करते हैं."

2007 का विश्व कप सबसे बड़ा विश्व कप होगा. इस विश्व कप में 51 मैच खेले जाएँगे और इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>