|
आपस में भिड़ गए शोएब और इंज़माम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर के बीच चल रहा मतभेद खुल कर सामने आ गया है. लाहौर में एशिया कप के लिए चल रहे क्रिकेट कैंप के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि टीम के नए कोच बॉब वूल्मर को बीच बचाव करना पड़ा. दरअसल भारत के ख़िलाफ़ क्रिकेट सिरीज़ के आख़िरी टेस्ट के दौरान दोनों के बीच तकरार शुरू हुई थी. आख़िरी टेस्ट के दौरान शोएब घायल होने के कारण टेस्ट में ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं कर पाए थे. बाद में शोएब की चोट पर कप्तान इंज़माम ने कई बयान दिए. बाद में इस मामले की जाँच एक मेडिकल आयोग ने भी की जिसने शोएब को क्लीन चिट दे दी और कहा कि वे वाकई फ़िट नहीं थे. लेकिन इन सारे मामलों के दौरान दोनों के रिश्ते और ख़राब होते गए. टीम के संभावित खिलाड़ियों में शामिल होने के बावजूद दोनों ओर से बयानबाज़ी जारी रही. टीम के नए कोच बॉब वूल्मर ने तो पद संभालते ही शोएब से अपील की थी कि वे जी-जान से जुट जाएँ. लेकिन अब टीम के कैंप के दौरान इस तकरार का असर तो पाकिस्तानी क्रिकेट पर ज़रूर पड़ेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||