|
टीम में हरभजन की वापसी, अगरकर बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में 16 जुलाई से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हरभजन सिंह की वापसी हुई है. लेकिन 14 सदस्यीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर और रोहन गावसकर को जगह नहीं मिल पाई है. हरभजन सिंह के टीम में आने के कारण मुरली कार्तिक को भी जगह नहीं मिल पाई है. घायल होने के कारण पाकिस्तान दौरा पूरा नहीं कर पाए तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान भी टीम में शामिल किए गए हैं. चेन्नई में बुधवार को टीम की घोषणा हुई. पाकिस्तान दौरे पर एक दिवसीय सिरीज़ के दौरान चुनी गई टीम में कोई ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा, इरफ़ान पठान और लक्ष्मीपति बालाजी. बालाजी को तो टीम में जगह मिली है लेकिन अगरकर अपना स्थान नहीं बना पाए. अनुभवी जोड़ी स्पिन गेंदबाज़ी संभालेंगे हरभजन सिंह और अनुभवी अनिल कुंबले. हरभजन सिंह पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे लेकिन उंगली की चोट के कारण वे अपना दौरा पूरा नहीं कर पाए थे.
लेकिन उंगली के ऑपरेशन के बाद अब वे पूरी तरह फ़िट हैं और क़रीब सात महीने के बाद मैदान पर प्रदर्शन दिखाने को बेताब हैं. बल्लेबाज़ी में भी कोई फ़ेरबदल नहीं दिखता. सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के साथ-साथ मोहम्मद कैफ़ और युवराज सिंह भी अपने बल्ले का कमाल दिखाएँगे. टीम में विकेट कीपर पार्थिव पटेल को भी जगह दी गई है. हालाँकि टीम प्रबंधन और कप्तान सौरभ गांगुली कई बार यह बयान दे चुके हैं कि वनडे मैचों में विकेट कीपर की भूमिका राहुल द्रविड़ ही निभाएँगे. श्रीलंका में 16 जुलाई से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारत को मेजबान श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और हाँगकाँग की टीमें ग्रुप ए में हैं. टीम-- सौरभ गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह, पार्थिव पटेल, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा, इरफ़ान पठान, लक्ष्मीपति बालाजी, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||