|
इंग्लैंड को हराकर वेस्ट इंडीज़ फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लैंड को सात विकेट से हारकर नैट वेस्ट सिरीज़ से बाहर कर दिया है. न्यूज़ीलैंड पहले ही इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँच गया है. लॉर्ड्स में हुए एक संघर्षपूर्ण मैच में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज़ के सामने जीत के लिए 286 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. लेकिन वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ी तो जैसे जीतने के लिए ही मैदान में उतरे थे. इंग्लैंड के गेंदबाज़ एक-एक विकेट को तरसते रहे. क्रिस गेल और रामनरेश सरवन की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण वेस्ट इंडीज़ ने सिर्फ़ तीन विकेट के नुक़सान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. क्रिस गेल ने नाबाद 132 रन बनाए जबकि सरवन 89 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले स्ट्रॉस और फ़्लिंटफ़ के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 285 रन बनाए. दोनों के बीच रिकॉर्ड 226 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इंग्लैंड मैच नहीं जीत पाया. रिकॉर्ड साझेदारी एक समय इंग्लैंड के सिर्फ़ 54 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. लेकिन उसके बाद स्ट्रॉस और फ़्लिंटफ़ ने स्कोर 280 रनों तक पहुँचाया.
फ़्लिंटफ़ 123 और स्ट्रॉस 100 रन बनाकर आउट हुए. वेस्ट इंडीज़ की ओर से गेल ने तीन विकेट लिए. बेस्ट को दो और ड्वेन स्मिथ को एक विकेट मिला. जवाब में वेस्ट इंड़ीज़ की शुरुआत भी ख़राब रही. उसका पहला विकेट सिर्फ़ 15 रन पर ही गिर गया. लेकिन उसके बाद गेल और सरवन वेस्ट इंडीज़ को जीत के रास्ते तक ले गए. सरवन जब 89 रन बनाकर आउट हुए तो वेस्ट इंडीज़ का स्कोर था 202 रन. दोनों के बीच 187 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. जल्द ही कप्तान ब्रायन लारा सिर्फ़ 10 रन बनाकर ही चलते बने. लेकिन गेल और रिकार्डो पॉवेल अपनी टीम को जीत तक ले गए. गेल 132 रन पर नाबाद रहे. जबकि पॉवेल ने बिना आउट हुए 33 रन बनाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||