| पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया 149 रन से जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के विरुद्ध पहले क्रिकेट टेस्ट में गेंदबाज़ माइकल कास्परोविच की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 149 रन की जीत मिली है. कास्परोविच ने सात विकेट झटके. श्रीलंका को जीत के लिए 312 रन बनाने थे मगर शुरू में ही तीन विकेट गिर जाने के बाद कभी लगा ही नहीं कि वह जीत की ओर जा भी पाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 207 और दूसरी पारी में 201 रन बनाए जबकि श्रीलंका की टीम पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 162 रन ही बना सकी. कास्परोविच ने अंतिम पाँचों विकेट अपनी झोली में डाल लिए और इस तरह उन्होंने 39 रन देकर कुल सात विकेट लिए. श्रीलंका की ओर से सिर्फ़ माहेला जयवर्द्धने और तिलन समरवीरा ही कुछ टिककर खेल सके. जयवर्द्धने ने 44 और समरवीरा ने 32 रन बनाए. मगर जैसे ही ये दोनों खिलाड़ी पैवेलियन वापस लौटे पूरी श्रीलंकाई टीम ध्वस्त हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्ग्रा ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की और शुरू के पाँच ओवर मेडन डाले मगर इसके बाद विकेट लेने की झड़ी लगाई कैस्परोविच ने. कास्परोविच ने पहले मर्वन अटापट्टू को आउट किया और इसके बाद संगकरा रन आउट हुए. मैक्ग्रा ने सनत जयसूर्या का विकेट लिया जिसके बाद जयवर्द्धने और समरवीरा की 79 रन की साझेदारी टूटने के साथ ही श्रीलंका की उम्मीदें भी टूट गईं. शेन वॉर्न और जैसन गिलेस्पी को एक भी विकेट नहीं मिला. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||