|
पहले टेस्ट की रोमांचक शुरुआत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की ग़ैर मौजूदगी और तमाम विवादों के बीच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पहले ही दिन रोमांचक स्थिति में पहुँच गया है. डार्विन में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 207 रन बनाकर आउट हो गई और फिर दिन का खेल ख़त्म होने तक उसने श्रीलंका के तीन विकेट 43 रन पर गिरा दिए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन एक बार विकेट गिरने शुरू हुए तो फिर उसकी मुश्किलें बढ़ती गईं. परेशानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सबसे ज़्यादा परेशान किया अनुभवी गेंदबाज़ चमिंडा वास ने. वास ने पाँच विकेट लिए.
उनका अच्छा साथ निभाया मलिंगा ने. उन्होंने दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाए डेरेन लीमैन. उन्होंने 57 रन बनाए और चौथे विकेट के लिए डेमियन मार्टिन के साथ मिलकर महत्वपूर्ण 97 रन जोड़े. मार्टिन 47 रन बनाकर आउट हुए. सलामी बल्लेबाज़ हेडन ने 37 और लैंगर ने 30 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी काफ़ी ख़राब रही और एक समय उसके तीन विकेट सिर्फ़ 33 रन पर गिर गए थे. अटापट्टू चार, जयसूर्या आठ और संगकारा दो रन बनाकर आउट हुए. खेल ख़त्म होने के समय श्रीलंका का स्कोर था तीन विकेट पर 43 रन. क्रीज़ पर थे जयवर्धने 12 रन बनाकर और नाइट वाचमैन जोयसा आठ रन बनाकर. लंबे समय बाद मैदान पर उतरे मैकग्रा ने दो और गिलेस्पी ने एक विकेट लिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||