|
इमरान ख़ान और जेमाइमा का तलाक़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेट हीरो इमरान ख़ान और जेमाइमा का तलाक़ हो गया है. इमरान के राजनीतिक दल तहरीक-ए-इंसाफ़ की ओर से जारी एक बयान में इस बात की पुष्टि की गई है. इसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि जेमाइमा कभी पाकिस्तान की ज़िंदग़ी के अनुरूप ख़ुद को पूरी तरह ढाल नहीं सकीं, इसलिए तलाक़ हुआ है. इमरान अभी सांसद भी हैं. उनके बयान में कहा गया है, "मैं अफ़सोस के साथ ऐलान करता हूँ कि जेमाइमा और मेरा तलाक़ हो गया है." इसके अनुसार दोनों ही पक्षों की सहमति से ये फ़ैसला लिया गया है और दोनों के ही लिए ये अफ़सोस की बात है. बयान में कहा गया है, "जेमाइमा ने जहाँ पाकिस्तान के अनुरूप ख़ुद को ढालने की पूरी कोशिश की वहीं मेरे राजनीतिक जीवन ने उनके लिए पाकिस्तान में रहना मुश्किल ही किया." बताया गया है कि तलाक़ कुछ दिन पहले इंग्लैंड में हुआ था. ब्रिटेन के रईस उद्योगपति जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी जेमाइमा का इमरान से मई 1995 में निकाह हुआ था. इमरान और जेमाइमा के दो बेटे हैं मगर अभी ये स्पष्ट नहीं है कि वे दोनों कहाँ रहेंगे. यह शादी दुनिया भर में एक बड़ी ख़बर बनी थी. इसे लेकर पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही जगह विवाद हुआ था. जेमाइमा का परिवार यहूदी था और इमरान ख़ान से शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार किया. बाद में जेमाइमा का नाम बदलकर हाएक़ा रखा गया. मगर फिर भी जेमाइमा का यहूदी होना सुर्खियों में रहा था. कुछ ने तो इसके बाद इमरान पर इसराइल से संपर्क होने तक का आरोप लगाया था. विवाह के बाद जेमाइमा ने लगातार ये दिखाया कि उन्होंने इस्लाम को पूरी तरह स्वीकार कर लिया है और पिछले चुनाव में उन्होंने इमरान के लिए प्रचार भी किया था जहाँ उन्होंने मतदाताओं से उर्दू में बातचीत भी की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||