BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले टेस्ट में पोंटिंग की जगह इलियट
रिकी पोंटिंग
पोंटिंग की एक रिश्तेदार की मौत हो गई है
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे.

अपनी एक रिश्तेदार की मौत के कारण पोंटिंग इस समय अपने परिवार के साथ हैं और इस सप्ताह के आख़िर में उन्हें अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है.

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट इस गुरुवार को डार्विन में शुरू हो रहा है.

पोंटिंग की जगह मैथ्यू इलियट को टीम में शामिल किया गया है. इलियट इस समय इंग्लैंड में ग्लेमोरगन के लिए काउंटी खेल रहे हैं.

इलियट ने अपना आख़िरी टेस्ट पाँच साल पहले वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेला था.

उम्मीद है कि पोंटिंग की अनुपस्थिति में विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट टीम की कमान संभालेंगे.

इलियट टीम में अपने चयन से काफ़ी ख़ुश हैं. इलियट ने कहा, "भले ही मेरा चयन एक मैच के लिए हो. मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपने को पाकर बहुत ख़ुश हूँ."

इलियट ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक 20 टेस्ट मैचों में 35 रनों की औसत से 1171 रन बनाए हैं.

उन्होंने 1997 की एशेज सिरीज़ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो शतक लगाए थे. पिछले घरेलू सत्र में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>