|
बांग्लादेश जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ष दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी. तेरह दिसंबर से शुरू होने वाले दौरे में दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएँगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अली असगर ने दौरे की घोषणा करते हुए कहा,"भारतीय टीम के 13 दिसंबर को पहुँचने की संभावना है और वो यहाँ 12 जनवरी तक रहेगी". बांग्लादेश ने चार वर्ष पहले में भारत के विरूद्ध ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
मगर दोनों देशों के बीच पहली बार क्रिकेट श्रृंखला खेली जाएगी. बांग्लादेश ने इस वर्ष मार्च में पाँच साल बाद पहला एक दिवसीय मैच जीता था. हरारे में ज़िम्बाब्वे को हराकर उसने अपने क्रिकेट इतिहास की चौथी जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने अभी तक 88 एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं जिनमें 82 मैचों में वह हारा है. चार में उसने जीत हासिल की है. जबकि दो मैच अनिर्णीत रहे. उसने अभी तक अपने 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 27 में वह हारा है जबकि तीन मैच अनिर्णीत रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||