|
पाँच साल बाद जीता बांग्लादेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश ने पाँच साल बाद किसी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत पाई है. उन्होंने हरारे में ज़िम्बाब्वे को आठ रन से हराकर अपने क्रिकेट इतिहास की चौथी जीत दर्ज की. पाँच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में जीत के साथ ही में ज़िंबाब्वे ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले दोनों मैच बारिश के कारण नहीं खेले जा सके थे. दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच भी खेले जाएँगे. चौथी जीत बांग्लादेश ने मई 1999 के बाद पहली बार किसी मैच में जीत दर्ज की है. 17 मई 1998 को बांग्लादेश ने कीनिया को हैदराबाद (भारत) में छह विकेट से हराया था. 24 मई 1999 को बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को एडिनबरा में 22 रन से हराया था. 31 मई 1999 को बांग्लादेश ने पाकिस्तान को नॉर्थेंपटन में 62 रन से मात दी थी. बांग्लादेश ने अब तक 83 एक दिवसीय मैच खेले हैं जिनमें 77 मैच वे हारे, चार जीते और दो मैच में बारिश के कारण परिणाम नहीं निकल सका. मैच ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया. बांग्लादेश ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 238 रन बनाए. मोहम्मद अशरफ़ ने केवल 32 गेंदों में 51 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर बस 230 रन बना सकी. ज़िम्बाब्वे के लिए स्टुअर्ट कार्लिस्ले और बार्नी रोजर्स ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. कार्लिस्ले ने 71 और रोजर्स ने 51 रन बनाए. आख़िरी ओवर में ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों को 13 रन बनाने थे मगर वे बस चार रन ही बना पाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||