|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 329 रनों से पीटा
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 329 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है. इस तरह इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ भी 2-0 से जीत ली है. टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले रिचर्ड जॉनसन को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि इंग्लैंड के ही मैथ्यू होगर्ड को मैन ऑफ़ सिरीज़ का पुरस्कार मिला. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया था. चटगाँव में हुए दूसरे टेस्ट के आख़िरी दिन बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 138 रन ही बना सकी. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी पाँच विकेट पर 293 रन बनाकर घोषित कर दी थी. दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से पहले हबीबुल बशर और फिर बाद में कप्तान ख़ालिद महमूद को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ नहीं टिक सका. हबीबुल बशर ने 21 और ख़ालिद महमूद ने 33 रन बनाए. पहली पारी की तरह रिचर्ड जॉनसन की गेंदबाज़ी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज़ नहीं टिक पाए. जॉनसन ने 44 रन देकर चार विकेट उखाड़े. बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी में 326 रन थे. इस टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शानदार बल्लेबाज़ी की. पहली पारी में एक समय इंग्लैंड के एक के बाद एक चार विकेट गिर गए थे. लेकिन नासिर हुसैन ने रिकी क्लार्क के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को मज़बूती दी और इंग्लैंड को इसी की बदौलत बांग्लादेश पर महत्वपूर्ण बढ़त मिली. नासिर हुसैन ने इस पारी में 76 रन बनाए. दूसरी पारी में भी नासिर हुसैन की बल्लेबाज़ी सराहनीय रही और उन्होंने सबसे ज़्यादा 95 रन बनाए. इस टेस्ट में रिकी क्लार्क और क्रिस रीड ने भी अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया. बांग्लादेश की ओर से गेंदबाज़ माशरफ़ मुर्तज़ा और मोहम्मद रफीक़ ने अच्छा प्रदर्शन किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||