|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड से बुरी तरह हारा बांग्लादेश
टेस्ट सिरीज़ में शानदार जीत के बाद इंग्लैंड ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एकदिवसीय सिरीज़ में भी बेहतरीन शुरुआत की है. चटगाँव में हुए तीन मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को सात विकेट से रौंद दिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे मैन ऑफ़ द मैच एंड्रयू फ़्लिंटफ़, जिन्होंने चार विकेटों के साथ-साथ धमाकेदार 55 रनों की पारी भी खेली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 44.4 ओवर में सिर्फ़ 143 रन बनाकर आउट हो गई. एक समय बांग्लादेश के सात विकेट सिर्फ़ 66 रन पर गिर गए थे. लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने बांग्लादेश को एक हद कर सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में मदद की. सलामी बल्लेबाज़ हन्नान सरकार ने सबसे ज़्यादा 30 रन बनाए. आख़िरी बल्लेबाज़ों में मंजुरल इस्लाम राणा और जमालुद्दीन अहमद ने 18 रनों की पारी खेली. ख़ालिद मसूद ने 13 और तापस वैश्य ने 14 रन बनाए. एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन देकर चार विकेट लिए. स्पिनर एशले जाइल्स ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए. रिकी क्लार्क और जेम्स एंडरसन को एक-एक विकेट मिला. 144 रन के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को पहला झटका उस समय लगा जब सलामी बल्लेबाज़ विक्रम सोलंकी 10 रन पर आउट हो गए.उन्हें मुशफ़िकर रहमान ने आउट किया. अगली ही गेंद पर मार्कस ट्रेस्कोथिक भी 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर चलते बने. इस समय इंग्लैंड का स्कोर था दो विकेट पर 39 रन. कप्तान माइकल वॉन के सिर्फ़ नौ रन पर स्टंप आउट होने के बाद ऐसा लगा कि इंग्लैंड को इतना आसान लक्ष्य हासिल करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा. 55 रन पर तीन विकेट गँवा देने के बाद पॉल कॉलिंगवुड का साथ देने पिच पर उतरे एंड्रयू फ़्लिंटफ़. पिच पर आते ही फ़्लिंटफ़ ने तबाड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए. पॉल कॉलिंगवुड ने उनका अच्छा साथ निभाया और ज़्यादा स्ट्राइक उन्हीं को दी. दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड को जीत तक ले गए. इंग्लैंड ने 25.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. फ़्लिंटफ़ ने 53 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए, जबकि कॉलिंगवुड ने 36 रनों की पारी खेली. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||