|
बदले की भावना नहीं है- इंज़माम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोलंबो पहुँच गई हैं. पाकिस्तान को उसी की ज़मीन पर हराने के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. इन दोनों के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और हांगकांग भी भाग ले रहे हैं. भारत का पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात से है, जबकि पाकिस्तान का पहला मुक़ाबला बांग्लादेश से हो रहा है. प्रतियोगिता की शुरुआत 16 जुलाई को हो रही है, जबकि फ़ाइनल मैच पहली अगस्त को खेला जाएगा. भारत एशिया कप के सात आयोजनों में से चार बार विजेता रहा है. दो बार ख़िताब श्रीलंका ने जीता, जबकि गत विजेता पाकिस्तान की टीम है. परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सौरभ गांगुली के हाथ में है, जबकि पाकिस्तान ने भी फिर इंज़मामउल हक़ की कप्तानी पर ही भरोसा रखा है.
दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को उपमहाद्वीप के इन परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों के बीच भिड़ंत का इंतजार रहता है. हालांकि पाकिस्तानी कप्तान ने कहा है कि उनकी टीम बदले की भावना से नहीं खेलेगी. उनका इशारा घरेलू टेस्ट और वनडे सिरीज़ में भारत के हाथों मिली पराजय से था. उस हार के परिणामस्वरूप जावेद मियाँदाद को पाकिस्तान के कोच पद से हटा दिया गया. इंज़माम ने कहा, "हम बदला शब्द का प्रयोग नहीं करते, और हम यहाँ कोई बदला लेने की भावना से नहीं खेलेंगे." उन्होंने कहा, "हम यहाँ बेहतरीन खेल दिखाने आए हैं. हम बढ़िया खेलेंगे और जीतेंगे." दूसरी ओर भारतीय उपकप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि बीते साल भर में बढ़िया प्रदर्शन करती रही भारतीय टीम अपने खेल का स्टैंडर्ड और ऊपर उठाना चाहेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||