|
पाकिस्तान ने 76 रन से जीत हासिल की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप के एक मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 76 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान की इस जीत के नायक रहे बल्लेबाज़ यासिर हमीद और गेंदबाज़ शोएब अख़्तर. यासिर हमीद ने एकदिवसीय मैचों में तीसरा शतक जमाया जिसकी मदद से टीम ने छह विकेट के नुक़सान पर 257 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 181 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से जावेद हमीद ने 62 रन बनाए. उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के विरुद्ध भी 68 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी. मगर शोएब अख़्तर ने छह ओवर में तीन विकेट झटके. पहले स्पेल में शोएब को सफलता नहीं मिली मगर जब वह इकत्तीसवें ओवर में लौटे तो उन्होंने बांग्लादेश की टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह दिखा दी. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और यासिर हमीद ने इमरान फ़रहत के साथ अच्छी शुरुआत की. हमीद ने 123 गेंदें खेलकर 102 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने इमरान फ़रहत के साथ 86 और कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के साथ 109 रनों की बहुमूल्य साझेदारी भी की. फ़रहत 28 और इंज़माम 59 रन बनाकर आउट हुए. इंज़माम ने मोहम्मद रफ़ीक़ की गेंद पर दो छक्के लगाए. बांग्लादेश की ओर से बाँए हाथ के स्पिनर अब्दुर रज़्ज़ाक़ ने 10 ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट लिए. बांग्लादेश ने शुक्रवार को हुए पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग को 116 रन से हराया था और वही टीम पाकिस्तान के विरुद्ध खेल रही थी. इस बीच नए प्रशिक्षक बॉब वूल्मर के आने के बाद पाकिस्तान की टीम ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई मैच खेला है. दूसरा मैच एशिया कप के मेज़बान श्रीलंका की टीम संयुक्त अरब अमीरात पर बहुत भारी पड़ी और उसे 116 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 239 रन बनाए और इसके जवाब में संयुक्त अरब अमीरात की टीम सिर्फ़ 123 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से अविष्का गुरुवर्धने ने सबसे अधिक 73 रन बनाए. ख़ुरम ख़ान ने 32 रन देकर चार विकेट लिए. संयुक्त अरब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने की बजाय क्रीज़ पर टिके रहने को प्राथमिकता दी. 16 साल के राम वीरा राय 37 ओवरों तक टिके रहे और उन्होंने 39 रन बनाए. संयुक्त अरब अमीरात की टीम 47.5 ओवरों तक मैदान में टिकी रही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||