BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जुलाई, 2004 को 13:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश ने हांगकांग को हराया
अब्दुर रज़्ज़ाक़
अब्दुर रज़्ज़ाक़ ने बांग्लादेश की तरफ़ से केवल 17 रन देकर तीन विकेट लिए
एशिया कप क्रिकेट के पहले मैच में बांग्लादेश ने हांगकांग को 116 रनों से हरा दिया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये हांगकांग का पहला मैच था.

कोलंबो में हुए मैच में टॉस हांगकांग के कप्तान राहुल शर्मा ने जीता और पहले बांग्लादेश को खेलने का निमंत्रण दिया.

हांगकांग के गेंदबाज़ों ने कसी गेंदें डालीं और बांग्लादेश को 50 ओवर में नौ विकेट पर केवल 221 रन बनाने दिया.

ऑफ़ स्पिनर इलियास गुल ने 46 रन देकर तीन विकेट लिए.

इलियास गुल ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया
इलियास गुल

मगर हांगकांग के बल्लेबाज़ इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे.

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के सामने वे बिल्कुल नहीं ठहर सके और उनकी पूरी टीम 45 ओवर और दो गेंदों में 105 रन पर सिमट गई.

सबसे सफल गेंदबाज़ रहे बाएँ हाथ के धीमी गति के गेंदबाज़ अब्दुल रज़्ज़ाक जिन्होंने केवल 17 रन देकर तीन विकेट झटके.

बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 68 रन बनानेवाले जावेद उमर को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

बांग्लादेश ने इस तरह से एशिया कप में अपना पहला मैच जीता.

पिछले पाँच सालों में उनकी ये दूसरी जीत रही. इससे पहले उन्होंने 1999 के विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था.

ग्रुप ए में बांग्लादेश और हांगकांग के अलावा तीसरी टीम पाकिस्तान है.

दोनों ग्रुपों से दो-दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुँचेंगी जिसके बाद एक अगस्त को ख़िताब के लिए टक्कर होगी.

भारत अब तक चार बार, श्रीलंका दो बार और पाकिस्तान एक बार एशिया कप जीत चुका है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>