|
बांग्लादेश ने हांगकांग को हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप क्रिकेट के पहले मैच में बांग्लादेश ने हांगकांग को 116 रनों से हरा दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये हांगकांग का पहला मैच था. कोलंबो में हुए मैच में टॉस हांगकांग के कप्तान राहुल शर्मा ने जीता और पहले बांग्लादेश को खेलने का निमंत्रण दिया. हांगकांग के गेंदबाज़ों ने कसी गेंदें डालीं और बांग्लादेश को 50 ओवर में नौ विकेट पर केवल 221 रन बनाने दिया. ऑफ़ स्पिनर इलियास गुल ने 46 रन देकर तीन विकेट लिए.
मगर हांगकांग के बल्लेबाज़ इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे. बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के सामने वे बिल्कुल नहीं ठहर सके और उनकी पूरी टीम 45 ओवर और दो गेंदों में 105 रन पर सिमट गई. सबसे सफल गेंदबाज़ रहे बाएँ हाथ के धीमी गति के गेंदबाज़ अब्दुल रज़्ज़ाक जिन्होंने केवल 17 रन देकर तीन विकेट झटके. बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 68 रन बनानेवाले जावेद उमर को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. बांग्लादेश ने इस तरह से एशिया कप में अपना पहला मैच जीता. पिछले पाँच सालों में उनकी ये दूसरी जीत रही. इससे पहले उन्होंने 1999 के विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था. ग्रुप ए में बांग्लादेश और हांगकांग के अलावा तीसरी टीम पाकिस्तान है. दोनों ग्रुपों से दो-दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुँचेंगी जिसके बाद एक अगस्त को ख़िताब के लिए टक्कर होगी. भारत अब तक चार बार, श्रीलंका दो बार और पाकिस्तान एक बार एशिया कप जीत चुका है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||