|
'एशिया कप में अच्छी शुरुआत की ज़रूरत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच जॉन राइट ने कहा है कि एशिया कप में भारत को अच्छी शुरुआत करनी पड़ेगी. एशिया कप श्रीलंका में 16 जुलाई से शुरू हो रहा है. भारत की टीम मेजबान श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप बी में है. जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और हाँगकाँग की टीमें ग्रुप ए में हैं. भारत का पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात के साथ पहले ही दिन यानी 16 जुलाई को है. पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय कोच जॉन राइट ने कहा, "हम चाहते हैं कि पहले मैच से ही टीम लय-ताल में आ जाए. इस प्रतियोगिता में चुनौती भी यही है." दूसरी ओर प्रतियोगिता में किसी स्तर पर भारत से भिड़ने की तैयारी कर रही पाकिस्तानी टीम के नए कोच बॉब वूल्मर ने कहा है कि उनकी टीम भारत के साथ मुक़ाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. हालाँकि भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में हैं. इसलिए ग्रुप मैचों के बाद ही दोनों के बीच मैच हो सकता है. पाकिस्तान के कोच वूल्मर और कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने इससे इनकार किया कि टीम में किसी तरह का मतभेद है. इंज़माम ने कहा कि पाकिस्तान की टीम बहुत संतुलित है और सकारात्मक रुख़ के साथ मैदान पर उतरेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||