BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 जुलाई, 2004 को 10:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोमांचक जीत के साथ भारत फ़ाइनल में
वीरेंदर सहवाग
81 रन का योगदान देनेवाले और तीन विकेट लेनेवाले वीरेंदर सहवाग मैन ऑफ़ द मैच रहे
भारत ने आख़िरी गेंद तक चले रोमांचक संघर्ष के बाद श्रीलंका को चार रन से हराकर एशिया कप के फ़ाइनल में जगह बना ली है.

एशिया कप के अति महत्वपूर्ण मैच में अंतिम गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए पाँच रन बनाने थे मगर ज़हीर ख़ान ने ज़ोएसा को रोककर मैच भारत की झोली में डाल दिया.

एशिया कप में अब 29 जुलाई को पाकिस्तान का मैच बांग्लादेश के साथ है मगर पाकिस्तान इस मैच में अगर जीत भी जाता है तो वह फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाएगा.

एशिया कप में बोनस अंकों के आधार पर भारत पाकिस्तान से आगे है.

हालाँकि एक समय में श्रीलंका के ओपनर सनत जयसूर्या ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और शतक लगाकर श्रीलंका को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया था.

जयसूर्या ने वीरेंदर सहवाग की गेंद पर उन्हीं को कैच थमाने से पहले 132 गेंदों पर 130 रन बनाए.

सहवाग को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

उन्होंने पहली पारी में भारत के लिए सर्वाधिक 81 रन बनाए और साथ ही नौ ओवर में मात्र 37 रन देकर तीन विकेट लिए.

श्रीलंका की पारी

सनत जयसूर्या
सनत जयसूर्या ने 132 गेंदों पर 130 रन बनाए

भारत ने 271 रनों का पीछा करती श्रीलंका की टीम के दो विकेट चौथे और सातवें ओवर में ही चटका दिए.

मगर जयसूर्या टिके हुए दूसरे छोर से अपने बल्लेबाज़ों को आते और जाते हुए देखते रहे.

दिलशान के साथ मिलकर उन्होंने छठे विकेट के लिए 103 रन जोड़े.

जयसूर्या ने रनों की झड़ी लगा दी और 14 चौके जड़े और एक छक्का लगाया.

ज़हीर ख़ान के एक ही ओवर में उन्होंने पाँच चौके जड़े.

जयसूर्या के विकेट पर रहते भारत की जीत की आशा मंद पड़ने लगी थी मगर 48 वें ओवर में उनके आउट होने के बाद पलड़ा बदलने लगा.

सहवाग ने तीन, पठान व ज़हीर ख़ान ने दो-दो और हरभजन व तेंदुलकर ने एक-एक विकेट लिए.

भारतीय पारी

सचिन तेंदुलकर
तेंदुलकर केवल 18 रन बना सके

पहले खेलते हुए भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

सचिन तो नहीं चले मगर सहवाग, गांगुली और युवराज सिंह ने पारी को मज़बूती दी.

भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 271 रन का स्कोर खड़ा किया.

सचिन तेंदुलकर वीरेंदर सहवाग के साथ पारी आरंभ करने उतरे मगर वे केवल 18 रन बना सके.

सहवाग ने 81, कप्तान गांगुली ने 79 और युवराज सिंह ने 50 रन बनाए.

इसके बाद कप्तान गांगुली उतरे और उन्होंने सहवाग के साथ मिलकर पहले 30 ओवरों में भारत का स्कोर 150 रन से ऊपर पहुँचा दिया.

सहवाग ने छह चौके और दो छक्के के साथ 92 गेंदों में 81 रन बनाए और जयसूर्या की गेंद पर संगकारा के हाथों लपके गए.

भारत ने आशीष नेहरा के स्थान पर ज़हीर ख़ान को मैदान में उतारा.

बोनस अंक

भारत बोनस अंकों के हिसाब से पाकिस्तान से आगे है और पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को हरा भी देता है तो वह फ़ाइनल में पहुँच जाएगा.

पाकिस्तान के कोच बॉब वूलमर ने बोनस अंक की प्रक्रिया की आलोचना की है जिसके आधार पर उनकी टीम फ़ाइनल से बाहर हो गई है.

भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुए मैच में बोनस अंक हासिल करने के लिए 240 रन तक पहुँचना था हालाँकि जीत का लक्ष्य 301 रन था.

भारत लक्ष्य से पीछे रहा मगर आख़िरी ओवर में अनिल कुंबले ने चौका लगाकर भारत का स्कोर 241 रन पहुँचा दिया जिससे भारत को बोनस अंक मिले.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>