|
पाकिस्तान की श्रीलंका के हाथों करारी हार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मेज़बान देश श्रीलंका ने लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. कोलंबो में हुए दिन-रात के इस मैच में ज़ोयसा ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका ने सिर्फ़ 122 रन पर ही समेट दिया. इसके बाद श्रीलंका ने 18 ओवर बाक़ी रहते जीत हासिल कर ली. श्रीलंका के विरुद्ध पाकिस्तान का ये सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा तीन खिलाड़ी रन आउट हुए. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों में सिर्फ़ अब्दुल रज़्ज़ाक़ ही थोड़ा टिककर खेले और उन्होंने 43 रन बनाए. बाद में उन्होंने 21 रन देकर दो विकेट भी लिए. श्रीलंका की टीम में इस बार सनत जयसूर्या ने वापसी की. ज़ोयसा ने शुरू में ही इमरान नज़ीर और शोएब मलिक को आउट करके पाकिस्तान के पैर उखाड़ दिए. इसके बाद मुथैया मुरलीधरन ने कप्तान इंज़माम-उल-हक़ को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर यूसुफ़ योहाना रन आउट हुए. जब श्रीलंका ने बल्लेबाज़ी शुरू की तो पाकिस्तान को जल्दी ही कुछ विकेट चाहिए थे मगर भले ही आविष्का गुणवर्द्धने और सनत जयसूर्या प्रभावी भूमिका नहीं निभा सके हों पाकिस्तान श्रीलंका को रोक नहीं सका. दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े और तब जयसूर्या 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रज़्ज़ाक़ ने मर्वन अटापट्टू को 19 और गुणवर्द्धने को 26 रन पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया. माहेला जयवर्द्धने और कुमार संगकारा ने जीत के लिए आवश्यक रन पूरे कर लिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||