BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 जुलाई, 2004 को 20:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान की श्रीलंका के हाथों करारी हार
ज़ोयसा
ज़ोयसा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मेज़बान देश श्रीलंका ने लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है.

कोलंबो में हुए दिन-रात के इस मैच में ज़ोयसा ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका ने सिर्फ़ 122 रन पर ही समेट दिया.

इसके बाद श्रीलंका ने 18 ओवर बाक़ी रहते जीत हासिल कर ली.

श्रीलंका के विरुद्ध पाकिस्तान का ये सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा तीन खिलाड़ी रन आउट हुए.

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों में सिर्फ़ अब्दुल रज़्ज़ाक़ ही थोड़ा टिककर खेले और उन्होंने 43 रन बनाए. बाद में उन्होंने 21 रन देकर दो विकेट भी लिए.

श्रीलंका की टीम में इस बार सनत जयसूर्या ने वापसी की. ज़ोयसा ने शुरू में ही इमरान नज़ीर और शोएब मलिक को आउट करके पाकिस्तान के पैर उखाड़ दिए.

इसके बाद मुथैया मुरलीधरन ने कप्तान इंज़माम-उल-हक़ को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर यूसुफ़ योहाना रन आउट हुए.

जब श्रीलंका ने बल्लेबाज़ी शुरू की तो पाकिस्तान को जल्दी ही कुछ विकेट चाहिए थे मगर भले ही आविष्का गुणवर्द्धने और सनत जयसूर्या प्रभावी भूमिका नहीं निभा सके हों पाकिस्तान श्रीलंका को रोक नहीं सका.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े और तब जयसूर्या 20 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद रज़्ज़ाक़ ने मर्वन अटापट्टू को 19 और गुणवर्द्धने को 26 रन पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया.

माहेला जयवर्द्धने और कुमार संगकारा ने जीत के लिए आवश्यक रन पूरे कर लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>