BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जुलाई, 2004 को 10:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान 173 रनों के बड़े अंतर से जीता
युनूस ख़ान
युनूस ख़ान ने शानदार 144 रन बनाए
एशिया कप के एक मैच में पाकिस्तान ने हाँगकाँग को 173 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस हार के साथ ही हाँगकाँग की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है.

एशिया कप के एक मैच में पाकिस्तान ने हाँगकाँग के सामने 344 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. लेकिन बारिश के कारण मैच थोड़ी देर रोकना पड़ा.

जिसके बाद हाँगकाँग के सामने 47 ओवर में जीतने का लक्ष्य 339 रन था. लेकिन पूरी टीम सिर्फ़ 165 रन बनाकर आउट हो गई.

पाकिस्तान की ओर से शानदार शतक लगाने वाले शोएब मलिक ने सिर्फ़ 19 रन देकर चार विकेट लिए.
इमरान फ़रहत ने तीन विकेट चटकाए.

हाँगकाँग की ओर से तबारक दार ने सबसे अधिक 36 रन बनाए.

पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक और युनूस ख़ान ने शानदार शतक बनाए. दोनों के बीच 223 रनों की साझेदारी की.

मलिक ने 118 और युनूस ख़ान ने 144 रन बनाए. पाकिस्तान ने 50 ओवर में पाँच विकेट पर 343 रनों का स्कोर खड़ा किया.

ताज़ा समाचार मिलने तक हाँगकाँग ने दो विकेट पर 59 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 76 रन से मात दी थी जबकि बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में हाँगकाँग को 116 रनों से हराया था.

ग्रुप ए से पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों का अगले दौर में जाना लगभग तय माना जा रहा है.

कोलंबो में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

पाकिस्तान का पहला विकेट सिर्फ़ 33 रन पर गिर गया था. इमरान नज़ीर 10 रन बनाकर ख़ालिद ख़ान की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए.

इमरान फ़रहत भी 20 रन बनाकर ख़ालिद ख़ान के ही शिकार बने.

अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने 18 रन बनाए जबकि विकेटकीपर मोईन ख़ान 11 और मोहम्मद समी नौ रन बनाकर नाबाद रहे.

हाँगकाँग की ओर से ख़ालिद ख़ान ने दो विकेट लिए अफ़ज़ल हैदर और इल्यास गुल को एक-एक विकेट मिले.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>