|
ज़हीर ख़ान एशिया कप के लिए फ़िट हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप में भाग लेने श्रीलंका गई भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान को फ़िट घोषित कर दिया गया है. पैर की नस खिंच जाने के कारण ज़हीर पिछले बुधवार को बांग्लादेश के साथ मैच में नहीं खेल पाए थे. ये चोट उन्हें मेज़बान श्रीलंका के साथ रविवार को हुए मैच में फ़ील्डिंग करते समय लगी थी. इसके बाद उनके एशिया कप में खेले जाने को लेकर चिंता प्रकट की जाने लगी थी. लेकिन गुरूवार को ज़हीर ने फ़िटनेस टेस्ट पास किया जिसके बाद वे एशिया कप के आगे के मैचों में भारतीय दल में शामिल हो सकते हैं. ज़हीर ख़ान पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही अपनी फ़िटनेस को लेकर जूझ रहे हैं. भारतीय कोच जॉन राइट ने इस बारे में कहा,"उन्हें बार-बार चोट का सामना करना पड़ रहा है. उनके लिए ये ठीक नहीं है और हम इसे बार-बार नहीं होने देंगे". भारत का अगला मैच रविवार को है और ये मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन उसके सामने पाकिस्तान की टीम होगी. इससे पहले एशिया कप में शुक्रवार को श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच हो रहा है. फ़ाइनल मैच एक अगस्त को खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||