|
भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप के दूसरे दौर के मैच में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली. कप्तान सौरभ गांगुली 60 रन बना कर आउट हुए. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी हुई. एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर के मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने 39वें ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत का पहला विकेट 19 रन पर ही गिर गया जब वीरेन्द्र सहवाग तारिक़ अज़ीज़ की गेंद पर आलोक कापली को कैच थमा बैठे. सहवाग ने आठ गेंदों पर 16 रन बनाए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर का साथ देने कप्तान गांगुली मैदान पर उतरे. जब गांगुली आउट हुए तो भारत को जीत के लिए मात्र पाँच रनों की ज़रूरत रह गई थी. उन्होंने पूरे सौ गेंदें खेल कर 60 रन बनाए. वीवीएस लक्ष्मण एक रन बना कर नाबाद रहे. बांग्लादेश की पारी भारत ने टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बैटिंग करने को कहा. बांग्लादेश को शुरू में झटके लगे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने स्थिति सँभाली. टीम अंतिम ओवर तक खेलने में क़ामयाब रही और 177 रन बना कर ऑल आउट हुई.
सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ मोहम्मद अशरफ़उल रहे. रन आउट होने से पहले उन्होंने 35 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के स्कोर को सीमित रखने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने तीन पुछल्ले बल्लेबाज़ों को आउट किया. इरफ़ान पठान ने भी तीन विकेट लिए. उन्होंने बांग्लादेश के शुरुआती दो विकेट चटकाए. पठान ने हबीबउल बशर को दो रन के स्कोर पर बोल्ड किया, जबकि राजिन सालेह को खाता खोलने का मौक़ा दिए बिना एलबीडब्ल्यू आउट किया. बांग्लादेश का अंतिम विकेट भी अब्दुल रज़्ज़ाक के रूप में पठान को ही मिला. आशीष नेहरा, हरभजन सिंह और वीरेन्द्र सहवाग को एक-एक विकेट मिले. जबकि सबसे बढ़िया खेले मोहम्मद अशरफ़उल रन आउट हुए. कोलंबो में दूसरे राउंड के इस पहले मैच में बुधवार को भारत की टीम में तीन परिवर्तन किए गए थे. हरभजन सिंह को अनिल कुंबले की जगह स्पिन गेंदबाज़ी थमाई गई. उनके लिए यह प्रतियोगिता का पहला मैच था. पार्थिव पटेल की जगह वीवीएस लक्ष्मण को लाया गया, हालाँकि विकेटकीपिंग उपकप्तान राहुल द्रविड़ ने किया. इसी तरह चोटिल ज़हीर ख़ान की जगह आशीष नेहरा को भारतीय टीम में जगह दी गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||