|
पाक टीम की खिंचाई की वूलमर ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूलमर ने एशिया कप में श्रीलंका के हाथों पाकिस्तान की करारी हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर खिंचाई की है. एशिया कप के दूसरे दौर के मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी श्रींलंका के गेंदबाज़ों के सामने ठहर नहीं सके और 40वें ओवर में केवल 122 रन पर आउट हो गए. श्रीलंका ने 32वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. पहले दौर में पाकिस्तान ने हांगकांग और बांग्लादेश जैसी नई टीमों को तो आसानी से हरा दिया था मगर श्रीलंका की टीम के सामने उनके कमज़ोर प्रदर्शन से कोच वूलमर को काफ़ी निराशा हुई. वूलमर ने कहा,"ये बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच थी मगर मोहम्मद समी को छोड़कर सारे बल्लेबाज़ अपनी ग़लती से आउट हुए. सवाल उठता है कि क्यों? एक कोच के नाते मुझे इसका जवाब ढूँढना होगा". उन्होंने कहा कि वे ये नहीं कहेंगे कि पाक टीम बिल्कुल असंगठित थी क्योंकि पाकिस्तान ने बुरे दिन देखे हैं और बुरे दिन आगे भी आएँगे. वूलमर ने कहा,"मगर पाकिस्तान ने तैयारी अच्छी तरह से की थी इसलिए ये पता लगाना ज़रूरी है कि चूक कहाँ हुई". टीम भावना श्रीलंका के कप्तान मर्वन अटपट्टू ने कहा कि उनकी टीम ने मूल खेल पर ध्यान रखा और अनुशासित होकर खेली. उन्होंने कहा,"हम एक टीम की तरह खेल रहे हैं और हम इसी बात पर ज़ोर दे रहे हैं". श्रीलंका की जीत के हीरो रहे बाएँ हाथ के गेंदबाज़ नुवान ज़ोएसा जिन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए. मैन ऑफ़ द मैच ज़ोएसा ने कहा,"पिच काफ़ी धीमी थी इसलिए मैंने गेंदें सीधी रखने की कोशिश की". अब 23 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच होगा जबकि 25 जुलाई को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||