BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 जुलाई, 2004 को 22:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक टीम की खिंचाई की वूलमर ने
बॉब वूलमर
वूलमर के अनुसार अच्छी तैयारी के बावजूद टीम का कमज़ोर प्रदर्शन चिंताजनक है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूलमर ने एशिया कप में श्रीलंका के हाथों पाकिस्तान की करारी हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर खिंचाई की है.

एशिया कप के दूसरे दौर के मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी श्रींलंका के गेंदबाज़ों के सामने ठहर नहीं सके और 40वें ओवर में केवल 122 रन पर आउट हो गए.

श्रीलंका ने 32वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

 ये बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच थी मगर मोहम्मद समी को छोड़कर सारे बल्लेबाज़ अपनी ग़लती से आउट हुए. सवाल उठता है कि क्यों?
बॉब वूलमर

पहले दौर में पाकिस्तान ने हांगकांग और बांग्लादेश जैसी नई टीमों को तो आसानी से हरा दिया था मगर श्रीलंका की टीम के सामने उनके कमज़ोर प्रदर्शन से कोच वूलमर को काफ़ी निराशा हुई.

वूलमर ने कहा,"ये बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच थी मगर मोहम्मद समी को छोड़कर सारे बल्लेबाज़ अपनी ग़लती से आउट हुए. सवाल उठता है कि क्यों? एक कोच के नाते मुझे इसका जवाब ढूँढना होगा".

उन्होंने कहा कि वे ये नहीं कहेंगे कि पाक टीम बिल्कुल असंगठित थी क्योंकि पाकिस्तान ने बुरे दिन देखे हैं और बुरे दिन आगे भी आएँगे.

वूलमर ने कहा,"मगर पाकिस्तान ने तैयारी अच्छी तरह से की थी इसलिए ये पता लगाना ज़रूरी है कि चूक कहाँ हुई".

टीम भावना

श्रीलंका के कप्तान मर्वन अटपट्टू ने कहा कि उनकी टीम ने मूल खेल पर ध्यान रखा और अनुशासित होकर खेली.

उन्होंने कहा,"हम एक टीम की तरह खेल रहे हैं और हम इसी बात पर ज़ोर दे रहे हैं".

श्रीलंका की जीत के हीरो रहे बाएँ हाथ के गेंदबाज़ नुवान ज़ोएसा जिन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए.

मैन ऑफ़ द मैच ज़ोएसा ने कहा,"पिच काफ़ी धीमी थी इसलिए मैंने गेंदें सीधी रखने की कोशिश की".

अब 23 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच होगा जबकि 25 जुलाई को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>