|
पाकिस्तान ने भारत को 59 रन से हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप के एक महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान ने भारत को 59 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान के 300 रनों के जवाब में भारत ने सिर्फ़ 241 रन बनाए. भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 241 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाए सचिन तेंदुलकर ने. वे 78 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कप्तान सौरभ गांगुली ने 39 और इरफ़ान पठान ने 38 रन बनाए. युवराज सिंह ने भी 28 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ पाकिस्तानी गेंदबाज़ी के आगे नहीं टिक पाया. भारत की शुरुआत ही ख़राब रही. एक बार फिर सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग नहीं चल पाए और सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हुए. द्रविड़ ने पाँच और कैफ़ ने तीन रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाज़ी में करिश्मा दिखाने वाले शोएब मलिक ने दो विकेट लिए. शब्बीर अहमद को भी दो विकेट मिले. शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी और अब्दुल रज़्ज़ाक को एक-एक विकेट मिले. भारत पर मिली इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के एशिया कप के फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीद बढ़ गई है. क्योंकि पाकिस्तान को दूसरे दौर का आख़िरी मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है जबकि भारत की भिड़ंत श्रीलंका की टीम से है. पाकिस्तान की पारी इससे पहले शोएब मलिक के शानदार 143 रनों की मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 300 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और इरफ़ान पठान को तीन-तीन विकेट मिले. अनिल कुंबले को दो विकेट मिले. जबकि हरभजन ने भी एक विकेट लिया. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन पाकिस्तान को उस समय तगड़ा झटका लगा जब इरफ़ान पठान ने पहले ही ओवर में इमरान नज़ीर को आउट कर दिया. साझेदारी दूसरे विकेट की साझेदारी में 103 रन जोड़ कर यासिर हमीद और शोएब मलिक ने पाकिस्तान की पारी संभालने की कोशिश की.
यासिर हमीद 31 रन बनाकर कुंबले की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. उसके बाद शोएब मलिक का साथ निभाने आए कप्तान इंज़माम. इंज़माम ने भी तीसरे विकेट की साझेदारी में मलिक के साथ मिलकर 66 रन जोड़े. इंज़माम 34 रन बनाकर हरभजन सिंह के शिकार बने. इंज़माम के बाद युसूफ़ योहाना और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने भी शोएब मलिक का अच्छा साथ निभाया. योहाना 29 रन बनाए और कुंबले की गेंद पर आउट हुए. शतकीय पारी इस बीच शोएब मलिक ने वनडे मैचों में अपना चौथा शतक पूरा किया. उसके बाद भी वे अपनी लय-ताल में नज़र आए और भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की.
आख़िरकार शोएब मलिक को 143 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर सचिन तेंदुलकर ने आउट किया. उसके तुरंत बाद अब्दुल रज़्ज़ाक़ भी आउट हो गए. आख़िरी ओवरों में तेज़ रन बनाने की कोशिश में पाकिस्तान के विकेट तेज़ी से गिरे. लेकिन उन्होंने 50 ओवर में 300 रन तो बना ही डाले. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||