|
श्रीलंका से 10 विकेट से हारा बांग्लादेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका ने एशिया कप में सनत जयसूर्या के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश को 10 विकेट से बुरी तरह पराजित किया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और उनके बल्लेबाज़ 50 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 190 रन बना सके. जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने ज़बरदस्त खेल दिखाया और बिना कोई विकेट गँवाए जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. उन्होंने ये जीत 16 ओवर रहते हुए हासिल कर लिया. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या ने केवल 99 गेंदों में एक दिवसीय मैचों का अपना 17 वाँ शतक लगाया. वे 107 रन बनाकर टिके रहे जबकि उनके साथी अविष्का गुनवर्धने का स्कोर 64 रन रहा. ख़राब बल्लेबाज़ी बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद अशरफ़ुल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने कहा,"हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की. इस पिच पर मुक़ाबले के लिए 240-250 रन का स्कोर बनाना चाहिए था". श्रीलंका के ख़िलाफ़ बांग्लादेश की ये 11वीं हार थी. बांग्लादेश की पारी में तीन बल्लेबाज़ रन आउट हुए. चौथी जीत श्रीलंका के बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास ने 10 ओवर में तीन मेडन और 30 रन देकर तीन विकेट लिए. ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 10 ओवर में केवल 26 रन देकर एक विकेट लिया. श्रीलंका की एशिया कप में ये लगातार चौथी जीत रही. मैच के बाद जयसूर्या ने कहा,"मैं केवल क्रीज़ पर अधिक से अधिक समय तक रहना चाहता था. मुझे खुशी है कि मैं वापस फ़ॉर्म में आ गया हूँ". एशिया कप में अब रविवार को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||