| मुरली ने रिकॉर्ड फिर अपने नाम किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट क्रिकेट लेने का रिकॉर्ड एक बार फिर अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध चल रही घरेलू सिरीज़ के पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने रिकॉर्ड पूरी तरह अपने नाम कर लिया क्योंकि अभी तक ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न भी उनके बराबर ही विकेट लेकर रिकॉर्ड में उनके साझीदार थे. अब वह 529 टेस्ट विकेट ले चुके हैं जो कि शेन वॉर्न के 527 टेस्ट विकेट से दो ज़्यादा है. मुरलीधरन ने मार्टिन वान जार्सवेल्ड और जैक कालिस को शिकार बनाया. ऑफ़ स्पिनर मुरली जून में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई श्रीलंका की टीम में शामिल नहीं थे और उसी दौरे में शेन वॉर्न को इस रिकॉर्ड की बराबरी का मौक़ा मिल गया था. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड ने मुरलीधरन को 'चकर' यानी थ्रो गेंदबाज़ी करने वाला कहकर एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया था. वैसे भी मुरलीधरन की गेंदबाज़ी को लेकर सबसे ज़्यादा विवाद ऑस्ट्रेलिया में ही हुए हैं और पहली बार ऑस्ट्रेलिया के ही एक अंपायर ने उनकी शैली पर सवाल उठाए थे. उन्होंने 520 वाँ विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ कर्टनी वॉल्श का कीर्तिमान तोड़ा था. मुरली ने 520 विकेट लेने में सिर्फ़ 89 टेस्ट मैच लगाए जबकि वॉल्श को इतने विकेट हासिल करने के लिए 132 मैच खेलने पड़े थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||