BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 अगस्त, 2004 को 14:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ताकि ज़हीर ख़ान को वक़्त मिल सके
दिनेश कार्तिक
चेन्नई के दिनेश कार्तिक ने पार्थिव की जगह ली
भारत के क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि ज़हीर ख़ान को हॉलैंड और इंगलैंड के दौरे से इसलिए बाहर रखा गया है ताकि अपने खेल की रफ़्तार फिर से पकड़ने के लिए उन्हें कुछ वक़्त मिल सके.

गांगुली ने कहा कि कुछ वक़्त मिलने से ज़हीर ख़ान को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ भारत में होने वाली सिरीज़ के लिए अच्छी तैयारी का मौक़ा मिल सकेगा.

गांगुली ने कहा, "ज़हीर अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहे थे और उन्हें अपनी रफ़्तार पकड़ने के लिए कुछ आराम की ज़रूरत थी. जब वह फ़िट होते हैं तो बहुत ही अच्छे गेंदबाज़ होते हैं."

ग़ौरतलब है कि ज़हीर ख़ान के स्थान पर अजीत अगरकर को टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय कप्तान ने कहा कि ज़हीर ख़ान को आराम के लिए वक़्त मिलना उनके भविष्य के लिए अच्छा है लेकिन गांगुली ने इन ख़बरों का खंडन किया कि ज़हीर पूरी तरह फ़िट नहीं होते हुए भी एशिया कप में खेले.

"उन्होंने हर दिन नेट अभ्यास किया था और फ़िटनेस टेस्ट पर भी खरे उतरे थे. यहाँ तक कि उन्होंने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ़ बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की थी."

गांगुली ने कहा कि उसके बाद अगले मैच में ज़हीर ख़ान की एक नस खिंच गई फिर भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच से पहले उन्होंने दर्द से उबरने में काफ़ी मेहनत की थी.

पिछले 14 फ़ाइनल मैचों में से 13 में भारत की हार के बारे में सौरभ गांगुली ने कहा कि उनकी टीम को ढीलीढाली नहीं कहा जा सकता है, अलबत्ता टीम को फ़ाइनल मैचों में और अच्छा खेल दिखाने की ज़रूरत है.

भारत ने दो साल पहले इंगलैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स मैदान अपना फ़ाइनल मैच जीता था और वह भी 326 रन के स्कोर का पीछा करते हुए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>