|
सहारा भारतीय टीम का प्रायोजक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सहारा इंडिया समूह ग्रीस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की टीम का प्रायोजक होगा. ओलंपिक खेल अगस्त में ग्रीस में होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कालमाडी ने पत्रकारों को बताया कि सहारा समूह ओलंपिक टीम का आधिकारिक प्रायोजक होगा. उन्होंने बताया कि भारत की पुरुष हॉकी टीम के 16 सदस्यों समेत 74 खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए क्वालीफ़ाई किया है जिसमें एथलीट भी शामिल हैं. उनका कहना था कि आख़िरी तारीख़ से पहले कुछ और खिलाड़ी भी इन खेलों के लिए क्वालीफ़ाई करेंगे. कलमाडी ने कहा, "संभावना है कि हमारे 78 खिलाड़ी इन खेलों में भाग लेंगे. हमारे एक-एक और खिलाड़ी घुड़सवारी और तैराकी में भाग लेंगे और दो खिलाड़ी एथलेटिक्स में हिस्सा लेंगे." उनका कहना था कि हॉकी की टीम शुक्रवार रात को और निशानेबाज़ 15 जुलाई को बुल्गारिया के लिए रवाना हो रहे हैं. अब तक ट्रैक एंड फ़ील्ड मुक़ाबले में भारत के 20 खिलाड़ी, शूटिंग में आठ, कुश्ती में सात, तीरंदाज़ी में छह, मुक्केबाज़ी और कुश्ती में चार-चार और बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, नौकायान और जूडो में दो-दो खिलाड़ी शामिल होंगे. एयर सहारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूके बोस ने उम्मीद जताई कि सहारा समूह के प्रायोजक बनने से भारत की टीम को फ़ायदा होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||