|
टीम घोषित, ज़हीर और पार्थिव की छुट्टी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलैंड और इंग्लैंड में खेली जाने वाली एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. अधिकतर खिलाड़ी वहीं हैं श्रीलंका में एशिया कप में खेलने गए थे मगर टीम में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. ज़हीर ख़ान और पार्थिव पटेल को टीम में जगह नहीं दी गई है. ज़हीर ख़ान की जगह अजीत अगरकर और पार्थिव पटेल की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. रोहन गावस्कर भी टीम में शामिल किए गए हैं मगर वे इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे. आईसीसी सीरिज में केवल 14 खिलाड़ियों की टीम जाएगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता में बैठक के बाद 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा की. हॉलैंड में त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला इसी महीने के अंत में खेली जाएगी. भारत के अलावा प्रतियोगिता में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होंगी. वहीं सितंबर में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ नैटवेस्ट सीरिज़ में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी. इसके बाद सितंबर महीने में ही इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट प्रतियोगिता होनी है जिसमें 12 देशों की टीमें भाग ले रही हैं. भारतीय टीमः सौरभ गांगुली(कप्तान), राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वी वी एस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, दिनेश कार्तिक, अजीत अगरकर, इरफ़ान पठान, लक्ष्मीपति बालाजी, आशीष नेहरा, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||