|
लारा ने बनाए सबसे तेज़ 10,000 रन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के क्रिकेट कप्तान ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बनाया है और वो है इतने रन सबसे कम मैच खेलकर बनाने का. लारा को ये आँकड़ा पाने के लिए सिर्फ़ सात रन की ज़रूरत थी जो उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बना लिए. ऐसा लगा जैसे लारा सिर्फ़ सात ही रन बनाने के लिए मैदान पर उतरे थे. लारा जब खेलने उतरे तो उन्होंने पहली गेंद पर तीन रन बनाए और उसके बाद अगली ही गेंद पर चौका मारकर ज़रूरत के रन पूरे कर लिए. इसके बाद वह एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच थमा बैठे. इस मैच की पहली पारी में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. उस समय भी उन्हें फ़्लिंटॉफ़ ने ही आउट किया था. वैसे उन्होंने ये आँकड़ा 111वें टेस्ट की 195वीं पारी में पूरा किया. सबसे पहले भारत के सुनील गावस्कर ने ये आँकड़ा पाया था मगर इसे पाने में उन्हें 124 टेस्ट और 212 पारियाँ लगी थीं.
गावस्कर ने कुल 10,122 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एलन बॉर्डर ने गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा मगर इसमें उन्हें 136 मैच और 235 पारियाँ लगीं. बॉर्डर ने कुल 11,174 रन बनाए और आज भी टेस्ट क्रिकेट में उनका स्कोर सर्वाधिक है. 10,000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ थे. उन्हें यहाँ तक पहुँचने में 156 टेस्ट और 244 पारियाँ लगीं. भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 114 टेस्ट मैचों की 184 पारियों में 9470 रन बनाए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||