|
सचिन की तुलना में लारा विशिष्ट: रिचर्ड्स | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने ज़माने के तूफ़ानी बल्लेबाज़ वेस्ट इंडीज़ के सर विवियन रिचर्ड्स ने कहा है कि यह कहना मुश्किल है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में सर्वश्रेष्ठ कौन हैं. लेकिन रिचर्ड्स ने स्पष्ट कर दिया कि सचिन के मुक़ाबले ब्रायन लारा उनके लिए विशिष्ट हैं. रिचर्ड्स इस समय बीबीसी के लिए क्रिकेट मैचों की कमेंटरी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने वेस्ट इंडीज़ की चयन समिति से इस्तीफ़ा दे दिया था. बीबीसी के एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब देते हुए रिचर्ड्स ने कहा, "इन दोनों खिलाड़ियों को खेलते देखना एक ख़ास अनुभव है. लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि टेस्ट क्रिकेट में चार सौ रन बनाना और सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड दो बार तोड़ना कोई मामूली बात नहीं." इसी साल ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड दोबारा अपने नाम किया. लारा ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
सर विवियन रिचर्ड्स ने लारा की जम कर प्रशंसा की. लेकिन यह भी स्वीकार किया कि वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है. उन्होंने माना कि जिस गोलंदाज़ आक्रमण के लिए वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ जाने जाते थे, वह इतिहास की बात हो गया है. रिचर्ड्स ने कहा कि वे नहीं समझ पा रहे कि ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा, "गार्नर, राबर्ट्स जैसे गेंदबाज़ों की कद-काठी के खिलाड़ी वेस्ट इंडीज़ में नहीं दिख पा रहे." लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि लारा की कप्तानी में वेस्ट इंडीज़ की युवा टीम विश्व कप तक अपने को साबित कर पाएगी. प्रसन्ना का ख़ौफ़ यह पूछे जाने पर कि कौन सा गेंदबाज़ उनके लिए सबसे घातक साबित हुआ है.
विवियन रिचर्ड्स ने भारत की स्पिन चौकड़ी प्रसन्ना, चंद्रशेखर, बेदी और वेंकटराघवन में से प्रसन्ना और चंद्रशेखर का नाम लिया. रिचर्ड्स ने ख़ास तौर पर प्रसन्ना की चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली टेस्ट में उन्होंने बहुत परेशान किया था. रिचर्ड्स ने कहा, "प्रसन्ना और चंद्रशेखर ने मुझे बहुत परेशान किया था. लेकिन मेरे लिए राहत की बात यही थी कि मुझे उनका सामना लंबे समय तक नहीं करना पड़ा." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||