BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 अप्रैल, 2004 को 11:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'लारा का रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़े'
पोंटिंग
पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को महत्व देती है
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत स्कोर का ब्रायन लारा का रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे.

वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 400 रनों की पारी खेली थी.

पोंटिंग ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भी कप्तान इतने लंबे समय तक किसी बल्लेबाज़ को पिच पर टिके रहने की इजाज़त देगा क्योंकि उसे टेस्ट में जीत भी तो हासिल करनी है.

पोंटिंग ने कहा कि उन्हें संदेह है कि ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज़ इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा क्योंकि टीम जीतने में विश्वास करती है.

पोंटिंग ने कहा, "यह सोचना मुश्किल है कि कोई ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज़ इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा क्योंकि आम तौर पर हमारा क्रिकेट खेलने का तरीक़ा अलग है."

कारण

पोंटिंग ने कहा कि मैथ्यू हेडन को 380 रन बनाने का समय इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने तेज़ी से रन बटोरे और आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच भी तो जीता.

लारा ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 400 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया

पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में लारा की रिकॉर्ड पारी के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है.

वेस्टइंडीज़ की पूरी पारी सिर्फ़ एक व्यक्ति के आसपास ही घूमती नज़र आती है और हो सकता है इसी कारण वेस्टइंडीज़ की टीम वह मैच नहीं जीत पाई.

पोंटिंग ने कहा, "आख़िर में वेस्टइंडीज़ के पास समय की कमी हो गई और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस तरीक़े से नहीं खेलती."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>