BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 अप्रैल, 2004 को 08:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लारा का शानदार स्वागत
ब्रायन लारा
ट्रिनिडाड के प्रधानमंत्री पैट्रक मैनिंग ने स्वयं हवाई अड्डे पर लारा की आगवानी की
टेस्ट मैच की किसी पारी में 400 रन बनाने का इतिहास कायम करनेवाले वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा का ट्रिनिडाड में शानदार स्वागत हुआ.

ट्रिनिडाड हवाई अड्डे पर लारा की आगवानी के लिए हज़ारों समर्थकों के साथ स्वयं ट्रिनिडाड के प्रधानमंत्री पैट्रक मैनिंग मौजूद थे.

मैनिंग ने इस मौक़े पर कहा,"लारा का कीर्तिमान केवल ट्रिनिडाड और टोबैगो के लिए नहीं बल्कि पूरे कैरीबियाई क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि है".

लारा को देश का खेल राजदूत भी बनाया गया है.

इसके तहत लारा को एक कूटनीतिक पासपोर्ट दिया जाएगा और वे खेल मामलों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

महान उपलब्धि

News image
हवाई अड्डे पर लारा के प्रशंसक

क्रिकेट दुनिया के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने पिछले सप्ताह एंटीगा में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में बिना आउट हुए 400 रन बनाए.

उन्होंने इससे पहले टेस्ट मैच की पारी में सर्वाधिक 380 रन बनाने के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन के रिकॉर्ड को तोड़ा.

प्रधानमंत्री मैनिंग ने कहा,"हम लारा की उपलब्धि के सहारे देश के नौजवानों को बड़ा काम करने के लिए प्रेरित करेंगे".

फ़िलहाल लारा की उंगली में चोट लगी है जिसके कारण वे इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो वन डे मैचों में नहीं खेल पाएँगे.

मगर उन्होंने उम्मीद जताई कि वे 24 अप्रैल को गयाना में होनेवाले तीसरे वन डे तक ठीक हो जाएँगे.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>