|
लारा का शानदार स्वागत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेस्ट मैच की किसी पारी में 400 रन बनाने का इतिहास कायम करनेवाले वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा का ट्रिनिडाड में शानदार स्वागत हुआ. ट्रिनिडाड हवाई अड्डे पर लारा की आगवानी के लिए हज़ारों समर्थकों के साथ स्वयं ट्रिनिडाड के प्रधानमंत्री पैट्रक मैनिंग मौजूद थे. मैनिंग ने इस मौक़े पर कहा,"लारा का कीर्तिमान केवल ट्रिनिडाड और टोबैगो के लिए नहीं बल्कि पूरे कैरीबियाई क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि है". लारा को देश का खेल राजदूत भी बनाया गया है. इसके तहत लारा को एक कूटनीतिक पासपोर्ट दिया जाएगा और वे खेल मामलों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. महान उपलब्धि
क्रिकेट दुनिया के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने पिछले सप्ताह एंटीगा में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में बिना आउट हुए 400 रन बनाए. उन्होंने इससे पहले टेस्ट मैच की पारी में सर्वाधिक 380 रन बनाने के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन के रिकॉर्ड को तोड़ा. प्रधानमंत्री मैनिंग ने कहा,"हम लारा की उपलब्धि के सहारे देश के नौजवानों को बड़ा काम करने के लिए प्रेरित करेंगे". फ़िलहाल लारा की उंगली में चोट लगी है जिसके कारण वे इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो वन डे मैचों में नहीं खेल पाएँगे. मगर उन्होंने उम्मीद जताई कि वे 24 अप्रैल को गयाना में होनेवाले तीसरे वन डे तक ठीक हो जाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||