|
लारा ने कहा, कप्तानी छोड़ दूँगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन लारा ने कहा है कि अगर टीम शुक्रवार से सबीना पार्क में शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को नहीं हरा सकी तो वह कप्तानी छोड़ देंगे. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने काफ़ी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और मैच ड्रॉ रहा. लारा को पिछले वर्ष जब से कप्तानी मिली है तब से अब तक के 17 टेस्ट मैचों में से वह सिर्फ़ दो में ही टीम को जीत दिला सके हैं. लारा ने कहा, "अगर हम नहीं जीते तो मुझे नहीं लगता कि मैं इंग्लैंड में टीम की कप्तानी करूँगा." उनका कहना था कि अगर टीम पाँच दिन में बांग्लादेश को नहीं हरा सकती है तो उसे नए नेतृत्व की ज़रूरत है. सबीना पार्क पर वेस्टइंडीज़ की अंतिम याद काफ़ी कड़वी रही है जब उसकी पूरी टीम को इंग्लैंड ने सिर्फ़ 47 रन पर ही समेट दिया था और नौ विकेट से मैच जीता था. लारा को विश्वास है कि इस बार पिच से उनके गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी. मगर उन्होंने खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी कि वे मैच को हल्के तौर पर नहीं लें. उनका कहना था कि इस पिच से गेंदबाज़ों को बाउंस और गति मिलेगी. लारा ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी करने पर ज़ोर दिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||