|
रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज़ जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रामनरेश सरवन और स्मिथ की शानदार बल्लेबाज़ी के कारण वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैड के ख़िलाफ़ पाँचवाँ एक दिवसीय मैच पाँच विकेट से जीत लिया है. सेंट लूसिया में जीत के लिए 282 रनों का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ की टीम ने लक्ष्य सिर्फ़ 48 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पर ही हासिल कर लिया. सरवन 73 रन पर नाबाद रहे और स्मिथ 44 रन बनाकर आउट हुए. सरवन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. इससे पहले इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए मार्कस ट्रेस्कोथिक के शानदार शतक और फ़्लिंटफ़ के 59 रनों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 281 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में जीत के साथ ही सात मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है. बारिश से प्रभावित इस सिरीज़ में अभी तक सिर्फ़ एक वनडे मैच की संभव हो पाया था जिसे इंग्लैंड ने जीता था. इसके बाद तीन एक दिवसीय मैच बारिश के कारण धुल गए थे. इंग्लैंड की पारी टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया.
पहले विकेट के रूप में आउट हुए कप्तान माइकल वॉन जिन्होंने 25 रन बनाए. स्ट्रॉस 10 और पॉल कॉलिंगवुड सिर्फ़ चार रन बनाकर चलते बने. लेकिन उसके बाद पिच पर आए फ़्लिंटफ़ और ट्रेस्कोथिक ने चौथे विकेट के लिए शानदार 110 रन जोड़े. फ़्लिंटफ़ का शानदार कैच लपका डिल्लन ने. उन्होंने 59 रन बनाए. ब्लैकविल बिना कोई रन बनाए चलते बने लेकिन विकेटकीपर क्रिस रीड ने आकर्षक शॉट लगाए. दूसरे छोर से ट्रेस्कोथिक ने शानदार खेल दिखाया. वे 138 गेंदों पर 130 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हुए. इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 281 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ की ओर से ब्रैडशॉ और ब्रैवो ने दो-दो विकेट लिए जबकि डिल्लन, रामपॉल और गेल के खाते में एक-एक विकेट आए. वेस्टइंडीज़ का जवाब जबाव में वेस्टइंडीज़ की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए क्रिस गेल और शिवनारायण चंद्रपॉल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई.
गेल 36 रन और चंद्रपॉल 40 रन बनाकर आउट हुए. रिकार्डो पॉवेल अपने अंदाज़ में 29 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन ज़िम्मेदारी वाली पारी खेली रामनरेश सरवन ने जिन्होंने अंत तक अपना धैर्य बनाए रखा और तेज़ी से रन भी बटोरे. पहले उनका साथ निभाया कप्तान ब्रायन लारा ने और फिर स्मिथ ने. लारा ने 37 और स्मिथ ने 44 रन बनाए. 48वें ओवर की आख़िरी गेंद पर छक्का लगाकर ब्रैवो ने मैच जिता दिया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए हार्मिसन, फ़्लिंटफ़ और ब्लैकविल को एक-एक विकेट मिला. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||