|
मैंने ज़ख़्मों के सुबूत दे दिए हैं: शोएब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर गेंदबाज़ शोएब अख़्तर बुधवार को लाहौर में मेडिकल आयोग के सामने पेश हुए. इसके बाद बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आयोग के सामने उन्होंने प्रमाण दे दिए हैं जिसमें साफ़ है कि उनके ग्यारहवीं पसली में ज़ख़्म है और सूजन भी है. हालांकि मेडिकल आयोग के अध्यक्ष अब्दुल वाजिद ने शोएब अख़्तर के दावे की सीधी पुष्टि करने से इंकार कर दिया है. उल्लेखनीय है कि शोएब अख़्तर पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ज़ख़्मी होने का बहाना बनाकर अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं किया. हालांकि शोएब अख़्तर ने इससे इंकार किया था. बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जाँच के लिए चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया था.
उनका कहना था कि चूँकि पिछले दो हफ़्तों से वे आराम कर रहे हैं इसलिए अब ज़ख़्म भर रहा है और सूजन भी कम हो गई है. उन्होंने कहा कि इस प्रमाण के बाद साफ़ है कि इसी ज़ख़्म की वजह से उनके खेल पर असर पड़ा. यह पूछने पर कि क्या उनके प्रमाण से मेडिकल आयोग संतुष्ट था शोएब अख़्तर ने कहा कि उन्होंने अपना पक्ष आयोग के सामने रख दिया है और अब आयोग को फ़ैसला लेना है. जब बीबीसी ने मेडिकल आयोग के प्रमुख अब्दुल वाजिद से पूछा कि क्या शोएब अख्तर का दावा सही तो उन्होंने इसकी सीधी पुष्टि करने से इंकार करते हुए कहा कि इसके बारे में कई दृष्टिकोण हैं. उन्होंने कहा कि आयोग अगले दो दिनों में अपनी रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दे देगा और बोर्ड इस फ़ैसले से मीडिया को अवगत कराएगा. उनका कहना था कि शुक्रवार तक इसका फ़ैसला आ जाना चाहिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||