|
शोएब को अभी क्लीन चिट नहीं: पीसीबी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर को 'झूठी चोट' के मामले में अभी क्लीन चिट देने से मना कर रहा है. हालाँकि शोएब की मेडिकल जाँच की लीक हुई रिपोर्ट के बारे में कहा जा रहा है कि उसमें शोएब की चोट को जायज बताया गया है. पीसीबी का कहना है कि जाँच आयोग की रिपोर्ट आए बिना शोएब अख़्तर को क्लीन चिट नहीं दिया जा सकता. पीसीबी ने शोएब की मेडिकल रिपोर्ट लीक हो जाने पर नाराज़गी भी जताई. पीसीबी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, "हमने भी लीक हुई रिपोर्ट देखी है लेकिन आयोग की रिपोर्ट आए बिना हम शोएब के मामले में कोई फ़ैसला नहीं सुना सकते." विवाद सारा बखेड़ा भारत और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरे और निर्णायक मैच के दौरान शुरू हुआ था. भारत की पहली पारी में गेंदबाज़ी कर रहे शोएब अख़्तर को एकाएक कलाई पर चोट लग गई और वे भारतीय पारी में दोबारा गेंदबाज़ी न कर पाए. पाकिस्तान को शोएब के मैदान पर न रहने की क़ीमत चुकानी पड़ी और पाकिस्तान टेस्ट हार गया. बाद में कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने शोएब के ख़िलाफ़ एक बयान देकर मामले को और तूल दे दिया. फिर खिलाड़ियों के घायल होने के बारे में एक आयोग का गठन किया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||