|
खिलाड़ियों को अबुधाबी भेजने से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अगले महीने अबुधाबी में प्रस्तावित एक अनौपचारिक एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम को भेजने से मना कर दिया है. संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारी शेख़ ज़ायद स्टेडियम के उदघाटन पर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक वनडे मैच कराना चाहते हैं. पिछले दिनों ये ख़बर आई थी कि सौरभ गांगुली की अगुआई में भारतीय टीम और इंज़माम-उल-हक़ की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 14 मई को यह अनाधिकृत मैच खेलने को तैयार हो गईं हैं. इनकार लेकिन अब बीसीसीआई के सचिव करुणाकरण नायर ने भारत के शीर्ष खिलाड़ियों के वहाँ भेजे जाने से साफ़ इनकार किया है. उन्होंने कहा, "बोर्ड ने न ऐसे किसी मैच को अपनी मंज़ूरी दी है और न वह अपने किसी खिलाड़ी को वहाँ जाने की अनुमति देगा." नायर ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को किसी भी प्रदर्शनी मैच में खेलने से पहले बोर्ड की मंज़ूरी के मानदंड पहले से ही तय हैं. इससे पहले अबुधाबी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन मुबारक अल नहयान ने कहा था, " अगर भारत और पाकिस्तान इस नए स्टेडियम का उदघाटन मैच खेलकर करें तो हमें ख़ुशी होगी." लेकिन अब बीसीसीआई की घोषणा से अबुधाबी क्रिकेट बोर्ड को झटका लगा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||