|
माराडोना ख़तरे से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल स्टार दिएगो माराडोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि वे अब ख़तरे से बाहर हैं. माराडोना को रविवार को दिल की बीमारी और साँस लेने में तकलीफ़ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत बिगड़ती गई और उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण हो गया. वे अभी भी कृत्रिम तकनीक के सहारे ही साँस ले रहे हैं. माना जा रहा है कि शनिवार तक उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं पड़ेगी. सुधार अस्पताल ने एक बयान में कहा है,"वे अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष में हैं मगर उनकी हालत में सुधार हुआ है". उनके निजी चिकित्सक डॉक्टर अल्फ़्रेडो काहे ने बताया कि ऐसा लगता है कि 43 वर्षीय माराडोना अपने ऊपर आए सबसे बड़े संकट से उबर गए हैं. डॉक्टर काहे ने इस बात से इनकार किया कि माराडोना ने मादक कोकीन की ज़रूरत से ज़्यादा खुराक ले ली थी. माराडोना पिछले कुछ बरसों से मादक द्रव्य का सेवन कर रहे हैं. माराडोना पिछले रविवार को अपने पुराने क्लब बोका जूनियर्स का एक मैच देखने गए थे जिसके बाद वे बीमार हो गए. प्रशंसकों में चिंता माराडोना की तबीयत ख़राब होने की ख़बर से पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों में उनके लिए चिंता फैल गई थी. ख़बर आने के बाद ही उनके इतने ज़्यादा प्रशंसक अस्पताल के सामने चले आए कि पुलिस को वहाँ रोकथाम करनी पड़ी. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति नेस्टर किर्कनर ने भी माराडोना के स्वास्थ्य पर चिंता जताई. उन्होंने कहा,"सभी अर्जेंटीनावासियों की तरह मुझे भी दुःख पहुँचा है और हमें संकट की इस घड़ी में उनके साथ रहना चाहिए ". माराडोना के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पूर्व पत्नी, दो बच्चे, रिश्तेदार और अनेक दोस्त उनसे मिलने आ रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||