|
तिलकरत्ने के करियर पर सवालिया निशान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने के करियर पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों घरेलू सिरीज़ में मिली बुरी हार के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन अब उन्हें ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम में भी जगह नहीं दी गई है. चयनकर्ताओं ने दो टेस्टों की सिरीज़ के लिए तीन टेस्ट मैच के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को तो शामिल किया है लेकिन तिलकरत्ने को जगह नहीं दी गई है. नए खिलाड़ी टेस्ट मैच के लिए शामिल खिलाड़ियों में हैं इयन डेनियल, थिलन समरवीरा और प्रसन्ना जयवर्धने. 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ इयन डेनियल ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है लेकिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ श्रीलंका ए की टीम से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था. 36 वर्षीय तिलकरत्ने ने अभी तक 83 टेस्ट खेले हैं और 11 शतक भी लगाए हैं. तिलकरत्ने का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लेकिन पिछले साल विश्व कप के बाद जब जयसूर्या ने कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया तो वनडे और टेस्ट मैचों में अलग-अलग कप्तानों को आज़माया गया और टेस्ट टीम की कमान उन्हें सौंपी गई. लेकिन रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को श्रीलंका में ही बुरी तरह धोया. डेनियल के अलावा समरवीरा को टीम की बल्लेबाज़ी मज़बूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया. जबकि प्रसन्ना जयवर्धने को अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||