BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 मई, 2004 को 21:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विज़डन में भारत के पाँच क्रिकेटर
द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण
द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने कई शानदार साझेदारियाँ की
क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली पत्रिका विज़डन ने इस साल के 40 शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ियों में भारत के पाँच क्रिकेटरों को शामिल किया है.

इनमें शामिल हैं- पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंदर सहवाग, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को इस साल का शीर्ष क्रिकेटर चुना गया है.विज़डन के इस ख़ास अंक के कवर पेज पर रिकी पोंटिंग और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ की तस्वीर छपी है.

विज़डन के 40 खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के 14 और दक्षिण अफ़्रीका के सात क्रिकेटर शामिल हैं.

पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों को विज़्डन ने स्थान दिया है. ये हैं- पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़, शोएब अख़्तर, युसूफ़ योहाना और मुश्ताक़ अहमद.

प्रदर्शन

वर्ष 2003 राहुल द्रविड़ के लिए ख़ास रहा. उन्होंने पाँच टेस्ट मैचों में 100.37 की औसत से 803 रन बनाए. एक दिवसीय मैचों में भी उन्होंने अपने बल्ले का कमाल दिखाया और 23 मैच खेलकर 623 रन बना डाले.

News image
सचिन ने वनडे में कमाल दिखाया तो सहवाग टेस्ट मैचों में चले

सहवाग ने पाँच टेस्ट मैचों में 52.20 की औसत से और 27 एक दिवसीय मैचों में 32.25 की औसत से रन बनाए.

टेस्ट मैचों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा और उन्होंने पाँच टेस्ट मैचों में सिर्फ़ 153 रन बनाए.

लेकिन वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 21 मैचों में 57.05 की औसत से 1441 रन बनाए.

उधर वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट मैचों में प्रभावी साबित हुए और उन्होंने 85 की औसत 595 रन बनाए. जबकि वनडे मैचों में सिर्फ़ आठ मैच ही उनके खाते में आए और उन्होंने 29 की औसत से 232 रन.

अनिल कुंबले ने चार टेस्ट खेले और 36.42 की औसत से 21 विकेट लिए जबकि 10 एकदिवसीय मैचों में उनके खाते में 13 विकेट आए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>