|
काले की अनुशासन समिति के सामने पेशी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ अभिजीत काले गुरूवार को कोलकाता में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तीन सदस्यों वाली अनुशासन समिति के सामने पेश हुए. काले के पर भारत की ए टीम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को रिश्वत की पेशकश करने का आरोप है. काले के अलावा दोनों राष्ट्रीय चयनकर्ता किरण मोरे और प्रणव रॉय ने भी समिति में बयान दिए. अनुशासन समिति की बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष और अनुशासन समिति के सदस्य कमल मोरारका ने बीबीसी को बताया कि समिति ने काले को अपनी तरफ से कोई गवाह पेश करने या चयनकर्ताओं के गवाहों से सवाल-जवाब करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. इसके बाद ही अनुशासन समिति इस मामले पर अपना फ़ैसला सुनाएगी. ग़ौरतलब है कि मोरे और रॉय की शिकायत पर बीसीसीआई ने काले को निलंबित कर दिया था. उसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डीवी सुब्बा राव ने इस मामले की जाँच के बाद कहा था कि पहली नज़र में काले के विरूद्ध मामला बनता है. उधर बीसीसीआई की अनुशासन समिति के सामने पेश होने से पहले काले ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह अनुशासन समिति के सामने अपने को निर्दोष साबित कर पाएंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||