|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'अभिजीत काले ग़लत आचरण के दोषी'
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) द्वारा नियुक्त जाँच समिति ने रिश्वत मामले में क्रिकेट खिलाड़ी अभिजीत काले को प्रथम दृष्टया ग़लत आचरण का दोषी पाया है. क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जाँच कर रहे डीवी सुब्बाराव ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है और अब फ़ैसला बोर्ड को करना है. उनका कहना था कि अब ये बीसीसीआई पर है कि वह आगे और क्या जाँच कराता है. अभिजीत काले पर दो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं किरण मोरे और प्रणव रॉय के आरोप हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिए दोनों को रिश्वत देने की कोशिश की. ये रिपोर्ट तैयार करने से पहले 29 नवंबर को सुब्बाराव के सामने अभिजीत काले सहित दोनों चयनकर्ता पेश हुए थे और उसके तीन दिन बाद ही रिपोर्ट सौंप दी गई. इन तीनों के अलावा सुब्बा राव ने मध्य क्षेत्र के राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदले को भी बुलाया था क्योंकि दोनों चयनकर्ताओं ने कहा था कि उन्होंने इस बारे में जगदले से भी चर्चा की थी. बोर्ड ने 21 नवंबर को अभिजीत काले को निलंबित कर दिया था. इससे पहले दोनों चयनकर्ताओं ने बोर्ड को लिखित रूप से शिकायत की थी जिसके बाद बोर्ड ने जाँच कराने का फ़ैसला किया और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||