|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिजीत काले पर दोबारा प्रतिबंध लगा
भारतीय क्रिकेटर अभिजीत काले रिश्वत मामले में जाँच की कार्रवाई पूरी होने तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. पुणे की अदालत ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अपील पर यह फ़ैसला सुनाया. उसी अदालत ने शुक्रवार को काले का निलंबन वापस लेने का आदेश देते हुए कहा था कि जाँच के बिना उन्हें निलंबित नहीं किया जा सकता. अदालत के ताज़ा फ़ैसले के बाद वह रणजी ट्रॉफ़ी मैच में सोमवार को महाराष्ट्र की तरफ़ से नहीं खेल सकेंगे. कटक में महाराष्ट्र का उड़ीसा से मुक़ाबला है. सफल बल्लेबाज़ घरेलू मैचों में अभिजीत काले बहुत ही सफल बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने भारत की तरफ़ से मात्र एक अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला है. उल्लेखनीय है कि चयनकर्ताओं किरण मोरे और प्रणव रॉय ने आरोप लगाया था कि काले ने भारतीय टीम में शामिल करने के लिए उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की थी. इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने काले पर प्रतिबंध लगाते हुए बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डीवी सुब्बाराव की अध्यक्षता में एक जाँच समिति गठित की थी. काले चयनकर्ताओं के आरोपों को बेबुनियाद और ख़ुद को निर्दोष बताते हैं. समिति ने सुनवाई शुरू कर दी है. विशाखापट्टनम में समिति के समक्ष शनिवार को काले समेत मामले से जुड़े तीनों व्यक्ति उपस्थित हुए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||