BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 नवंबर, 2003 को 00:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अभिजीत काले पर दोबारा प्रतिबंध लगा
अभिजीत काले
दो चयनकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि काले ने रिश्वत देने की कोशिश की थी

भारतीय क्रिकेटर अभिजीत काले रिश्वत मामले में जाँच की कार्रवाई पूरी होने तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे.

पुणे की अदालत ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अपील पर यह फ़ैसला सुनाया.

उसी अदालत ने शुक्रवार को काले का निलंबन वापस लेने का आदेश देते हुए कहा था कि जाँच के बिना उन्हें निलंबित नहीं किया जा सकता.

अदालत के ताज़ा फ़ैसले के बाद वह रणजी ट्रॉफ़ी मैच में सोमवार को महाराष्ट्र की तरफ़ से नहीं खेल सकेंगे.

कटक में महाराष्ट्र का उड़ीसा से मुक़ाबला है.

सफल बल्लेबाज़

घरेलू मैचों में अभिजीत काले बहुत ही सफल बल्लेबाज़ रहे हैं.

उन्होंने भारत की तरफ़ से मात्र एक अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला है.

उल्लेखनीय है कि चयनकर्ताओं किरण मोरे और प्रणव रॉय ने आरोप लगाया था कि काले ने भारतीय टीम में शामिल करने के लिए उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की थी.

इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने काले पर प्रतिबंध लगाते हुए बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डीवी सुब्बाराव की अध्यक्षता में एक जाँच समिति गठित की थी.

काले चयनकर्ताओं के आरोपों को बेबुनियाद और ख़ुद को निर्दोष बताते हैं.

समिति ने सुनवाई शुरू कर दी है. विशाखापट्टनम में समिति के समक्ष शनिवार को काले समेत मामले से जुड़े तीनों व्यक्ति उपस्थित हुए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>