|
चंद्रपॉल की शानदार पारी, वेस्टइंडीज़ जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को छठे एक दिवसीय मैच में चार विकेट से हराकर सात मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. सेंट लूसिया में जीत के लिए 281 रनों का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ की टीम ने लक्ष्य 48वें ओवर में ही हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज़ की जीत में अहम भूमिका निभाई पहले शिवनारायण चंद्रपॉल और रिकार्डो पॉवेल ने और फिर कप्तान ब्रायन लारा और ड्वेन ब्रैवो ने. इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में कप्तान माइकल वॉन और स्ट्रॉस के 67-67 रनों की बदौलत आठ विकेट पर 280 रन बनाए थे. सात मैचों की सिरीज़ के तीन मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे. सातवाँ और आख़िरी एक दिवसीय मैच पाँच मई को बारबाडोस में खेला जाएगा. इंग्लैंड की पारी लगातार दूसरी बार वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने रनों से भरी पिच पर टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
पाँचवें वनडे में शानदार शतक लगाने वाले मार्कस ट्रेस्कोथिक और माइकल वॉन ने पारी की अच्छी शुरुआत की. सबसे पहले आउट हुए मार्कस ट्रेस्कोथिक जिन्हें 29 रनों के स्कोर पर रवि रामपॉल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उसके बाद वॉन और स्ट्रॉस ने दूसरे विकेट की साझेदारी में महत्वपूर्ण 84 रन जोड़े. वॉन दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हुए 67 रन बनाकर. स्ट्रॉस को क्रिस गेल ने 67 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. उसके बाद एंड्रयू फ़्लिंटफ़ और पॉल कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. फ़्लिंटफ़ 43 और कॉलिंगवुड 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी नहीं जम पाया. इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 280 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिस गेल ने दो विकेट लिए जबकि रवि रामपॉल, डिल्लन, ब्रैडशॉ और पॉवेल को एक-एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज जवाब में वेस्टइंडीज़ को शुरू में ही तगड़ा झटका लगा जब क्रिस गेल सिर्फ़ 9 रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन उसके बाद आक्रमक पारी खेली शिवनारायण चंद्रपॉल और रिकार्डो पॉवेल ने. उन्होंने क़रीब सात रनों की औसत से रन बनाए. दोनों के बीच 97 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. लेकिन एक के बाद एक दोनों खिलाड़ियों के आउट होने से लगा कि वेस्टइंडीज़ पर दबाव बन सकता है. चंद्रपॉल ने सिर्फ़ 55 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए जबकि पॉवेल ने 38 रनों का योगदान किया. पर ऐसा हुआ नहीं और मोर्चा संभाला कप्तान ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन ने. हालाँकि सरवन इस बार कुछ ख़ास नहीं कर पाए लेकिन लारा के साथ उनकी साझेदारी महत्वपूर्ण रही. सरवन ने 28 रन बनाए. ड्वेन स्मिथ भी 18 रन बनाकर ही आउट हो गए लेकिन लारा जमे रहे. उनका विकेट गिरा जब वेस्टइंडीज़ के खाते में 244 रन थे. लारा ने 57 रन बनाए. उसके बाद ड्वेन ब्रैवो और रिडली जैकॉब्स वेस्टइंडीज़ को जीत तक ले गए. ब्रैवो 33 और जैकॉब्स 19 रन पर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से गैरेथ बैटी ने दो विकेट लिए जबकि गफ़, हार्मिसन, फ़्लिंटफ़ और क्लार्क को एक-एक विकेट मिले. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||