BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 अगस्त, 2004 को 11:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया
चमिंडा वास
चमिंडा वास को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला
कुमार संगकारा और चमिंडा वास के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका को 313 रनों से हरा दिया है.

इसके साथ ही श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीत ली है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ड्रा रहा था.

इस टेस्ट की पहली पारी में संगकारा ने 232 और दूसरी पारी में 64 रन बनाए जबकि वास ने पहली पारी में तो एक ही विकेट लिया लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने छह विकेट चटकाए.

संगकारा को मैन ऑफ़ द मैच और वास को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया.

कुमार संगकारा के दोहरे शतक की बदौलत श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 470 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

जिसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की टीम सिर्फ़ 189 रन ही बना पाई. श्रीलंका ने दक्षिण अफ़्रीका को फ़ॉलोआन नहीं कराया बल्कि अपनी दूसरी पारी खेलते हुए चार विकेट पर 211 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

बड़ा लक्ष्य

दक्षिण अफ़्रीका को जीत हासिल करने के लिए अपनी दूसरी पारी में 492 रन बनाने थे लेकिन टीम सिर्फ़ 179 रनों पर ढेर हो गई.

News image
संगकारा ने पहली पारी में 232 रनों की शानदार पारी खेली

टेस्ट के आख़िरी दिन मैच बचाने की कोशिश में उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम को वास ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से पस्त कर दिया.

अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीका को हर मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

एक समय उसके पाँच विकेट सिर्फ़ 36 रनों पर ही गिर गए थे. छठे विकेट के लिए डिपेनार और बाउचर के बीच 101 रनों की साझेदारी हुई.

लेकिन उनके आउट होते ही एक बार फिर दक्षिण अफ़्रीका की पारी ढह गई. डिपेनार ने 59 और बाउचर ने 51 रन बनाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>