|
मुरलीधरन घायल, कंधे का ऑपरेशन होगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन एक बार फिर संकट में है. लेकिन इस बार संकट उनके एक्शन को लेकर नहीं बल्कि उनके बार-बार घायल होने के लेकर है. कंधे की चोट के कारण मुरलीधरन दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं और आशंका जताई जा रही है कि शायद वे एक दिवसीय सिरीज़ में भी न खेल पाएँ. सितंबर में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले फ़िट होने के लिए मुरलीधरन अपने कंधे का ऑपरेशन कराने की तैयारी कर रहे हैं. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के दौरान ही मुरलीधरन के कंधे में दर्द उठा था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाज़ी की जिसके कारण उनका दर्द बढ़ता गया. श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर अजित जयशेखर ने बताया, "हमने दूसरे टेस्ट में मुरलीधरन को शामिल न करने का फ़ैसला किया है. हमने एमआरआई स्कैन मेलबोर्न के डॉक्टर के पास भेजी है. हमें मुरलीधरन को ऑस्ट्रेलिया भेजना पड़ सकता है." उन्होंने बताया कि इस बारे में बोर्ड अधिकारी चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही इस पर कोई फ़ैसला ले लिया जाएगा. 32 वर्षीय मुरलीधरन इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 91 टेस्ट में 532 विकेट लिए हैं. हालाँकि उनमें और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न में लगातार एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ चल रही है. इस दौड़ में कभी वॉर्न आगे हो जाते हैं तो कभी मुरलीधरन. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||