|
राइट को हरभजन के खेलने की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच जॉन राइट का कहना है कि हरभजन सिंह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 16 मार्च से शुरू होनेवाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम में वापस आ सकते हैं. हरभजन सिंह ने मोहाली टेस्ट के लिए अंतिम 12 खिलाड़ियों में जगह बनाई थी मगर तीसरे तेज़ गेंदबाज़ को टीम में लेने के कारण उन्हें बैठना पड़ा. ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह का प्रदर्शन विशेष रूप से कोलकाता में बहुत अच्छा रहा है. जॉन राइट ने कहा,"सारी परिस्थितियाँ हमारे अनुकूल हैं और हरभजन के टीम में लौटने की काफ़ी उम्मीद है. उन्होंने इडेन गार्डेन्स में काफ़ी अच्छा खेल दिखाया है". हरभजन सिंह ने कोलकाता में चार टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें कुल मिलाकर उन्होंने 29 विकेट लिए हैं. जॉन राइट ने बताया कि कोलकाता टेस्ट मैच में लेग स्पिनर अनिल कुंबले को टीम में रखा जाएगा और संभवतः ज़हीर ख़ान को बाहर रहना पड़ेगा. तैयारी इस बीच मोहाली में पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ रहने के बाद भारत-पाकिस्तान की टीमें कोलकाता पहुँच चुकी हैं. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इडेन गार्डेन्स के मैदान पर अभ्यास भी किया है. मोहाली टेस्ट का ज़िक्र करते हुए जॉन राइट ने कहा कि भारतीय टीम को 'किलर इंस्टिंक्ट' यानी जीत के लिए एक जुनून पैदा करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि इसी कमी के कारण मोहाली में चार दिन तक मैच में आगे रहने के बावजूद मैच ड्रॉ रह गया. राइट ने कहा,"मोहाली के बाद हममें भूख और बढ़नी ही चाहिए. अगर आप ऊपर जाना चाहते हैं तो ये करना ही होगा". उन्होंने बताया कि अभी भारतीय टीम इसी जज़्बे को पैदा करने की कोशिश कर रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||