BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 मार्च, 2005 को 17:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिरीज़ जीतने भारत आए हैं: वूल्मर
इंज़माम के साथ वूल्मर
वूल्मर ने अकमल और रज़्ज़ाक़ की बल्लेबाज़ी की सराहना की
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर ने कहा है कि मोहाली में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम को अपना लक्ष्य हासिल करने की दिशा में और आगे जाना है.

मोहाली में भारत के साथ टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद वूल्मर ने कहा कि खिलाड़ियों को व्यावहारिक होना चाहिए.

वूल्मर ने कहा, "मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि वे ज़्यादा संतुष्ट न हो क्योंकि मैच सिर्फ़ ड्रॉ हुआ था और हम यहाँ सिरीज़ जीतने आए हैं."

वूल्मर ने कहा कि यह सही दिशा में पहला क़दम था और हमें नियमित रूप से ऐसा प्रदर्शन करना होगा. वूल्मर ने पिछले साल जून में पाकिस्तान टीम के कोच का पद संभाला था.

इससे पहले वे 1994 से 1999 तक दक्षिण अफ़्रीका के भी कोच रह चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 19 टेस्ट मैच खेला है.

शानदार बल्लेबाज़ी

शनिवार को मोहाली टेस्ट में पाकिस्तान की टीम हार बचाने के लिए मैदान पर उतरी थी. और कामरान अकमल और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने अपनी टीम के लिए ऐसा करके दिखा भी दिया.

 जब हम मैदान पर पहुँचे तो टीम की यही भावना थी कि मैच न हारें. कामरान अकमल और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की
बॉब वूल्मर

वूल्मर ने कहा, "जब हम मैदान पर पहुँचे तो टीम की यही भावना थी कि मैच न हारें. कामरान अकमल और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की."

वूल्मर ने कहा कि अकमल अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, उन्हें एक मौक़ा मिला और उन्होंने इसे साबित करके दिखा दिया.

उन्होंने कहा कि पिच ने भी बल्लेबाज़ों की सहायता की और उन्हें बल्लेबाज़ी करने में आसानी हुई. इस टेस्ट में भारत की ओर से पहली पारी में वीरेंदर सहवाग ने 173 रनों की पारी खेली थी.

सहवाग के बारे में वूल्मर ने कहा, "हमने सहवाग का कैच चार-पाँच बार गिराया. यह हमें सचिन तेंदुलकर को कम रन पर आउट कर देने से ज़्यादा ही महंगा पड़ा."

सचिन तेंदुलकर ने 94 रनों की पारी खेली लेकिन शुरू में उनके ख़िलाफ़ कैच की ज़बरदस्त अपील हुई थी जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया था.

कपिल देवआपकी बात...
भारत के पूर्व हरफ़नमौला क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव से ख़ास बातचीत पढ़िए.
सौरभ गांगुलीदोनों पर होगा दबाव
भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि दोनों टीमों पर दबाव होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>